फिर टूटा इंडी गठबंधन, बंगाल में ममता बनर्जी ने सभी 42 सीटों के उम्मीदवारों का किया ऐलान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव में 42 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में आयोजित विशाल रैली जन गर्जन सभा में यह घोषणा की गई।
सूची में घोषित प्रमुख उम्मीदवारों में कृष्णा नगर से महुआ मोइत्रा, जादवपुर से सायोनी घोष, दार्जिलिंग से गोपाल लांबा, डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी, आसनसोल से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और बहरामपुर से पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी युसुफ पठान शामिल हैं।
बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की 42 सीटों के अलावा तृणमूल कांग्रेस असम से दो और मेघालय तथा उत्तर प्रदेश से एक एक नाम की घोषणा कर सकती है।