बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, अगले 24 घंटों में चल सकती है शीतलहर
भोपाल । उत्तरी बर्फीली हवाओं के चलते मध्यप्रदेश में फिर कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। पिछले 24 घंटों में 24 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 18 जनवरी तक प्रदेश में कड़ाके की सर्दी बनी रहेगी। अगले 24 घंटों में प्रदेश के 15 जिलों में तीव्र शीतलहर लहर चलने का अनुमान है।
उत्तर के पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोम की सक्रियता के चलते हो रही तेज बर्फवारी का असर प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है। लगभग डेढ़ दशक बाद प्रदेश में मकर संक्रांति या 15 जनवरी के बाद इतनी कड़ाके की ठंड के हालात बने हैं। इसके चलते रविवार रात व सोमवार दिन में उमरिया, रतलाम, रायसेन, राजगढ़, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर और दतिया जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा। राजगढ़, छतरपुर, गुना, दतिया और ग्वालियर जिलों में पाला भी पड़ा। खासकर सागर और रीवा संभाग के जिलों में पारा विशेष रूप से तेजी से नीचे आया। भोपाल, उज्जैन, शहडोल, सागर और ग्वालियर संभागों के जिलों में तापमान सामान्य से काफी कम रहा। प्रदेश का सबसे कम तापमान दो डिग्री के आसपास दतिया, राजगढ़, ग्वालियर व नौगांव में दर्ज हुआ, जो सबसे ठंडे जिले रहे। भोपाल का तापमान भी अगले दो दिनों में छह डिग्री तक पहुंच सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटों का मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके मुताबिक चंबल संभाग, छतरपुर, ग्वालियर, दतिया जिलों में कहीं-कहीं मध्यम कोहरा रहेगा। चंबल संभाग, उमरिया, रतलाम, रायसेन, राजगढ़, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर और दतिया जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर रहेगी। धार, इंदौर, जबलपुर और छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं शीतल दिन रहेगा।