HP LaserJet Pro MFP 4104 Printer: एचपी ने लॉन्‍च की सुपर फास्ट लेज़र प्रिंटर सीरीज, 1 मिनट में होंगे 40 पेज प्रिंट, लागत भी आएगी कम, स्कैन-कॉपी और फैक्स की भी मिलेगी सुविधा

कृतार्थ सरदाना। अमेरिका की कंपनी एचपी (HP) ने भारत में अपने नयी LaserJet Pro MFP 4104 प्रिंटर रेंज को लॉन्‍च किया है। इस रेंज की मशीन में कम कीमत पर बेहतरीन प्रिंटिंग मिलेगी। इसके साथ मशीन में स्‍कैनिंग, फोटो कॉपी और फैक्स की भी सुविधा मिलेगी। एचपी (hp) ने इस रेंज को भारतीय बाज़ार में प्रिंटआउट और फोटोकॉपी के व्यापारियों को ध्यान में रख कर पेश किया है।

एचपी (HP) ने अपनी इस प्रिंटर रेंज से 3 नए लेज़र प्रिंटर लॉन्‍च किए हैं। इनमें HP LaserJet Pro MFP 4104 dw (डुप्लेक्स और वायरलेस), MFP 4104 fdn (फैक्‍स, डुप्लेक्स एवं नेटवर्क) और MFP 4104 fdw (फैक्‍स, डुप्लेक्स एवं वायरलेस) के नाम शामिल हैं।

एचपी की लेज़रजेट प्रो एमएफपी 4104 (HP LaserJet Pro MFP 4104) सीरीज के फीचर्स की बात करें तो इन प्रिंटर्स से 1 मिनट में 40 पेज प्रिंट हो सकते हैं। कंपनी के अनुसार इस रेंज में प्रिंटआउट टाइम 6.3 सेकंड की प्रिंटिंग स्‍पीड के साथ उपलब्‍ध रहेगा। बड़ी बात यह भी है कि इतनी तेज़ रफ्तार में प्रिंटिंग की क्वालिटी बढ़िया रहने के साथ किफ़ायती भी रहेगी।

नयी लेज़र प्रिंटर रेंज में डुप्लेक्स प्रिंटिंग और सिंगल-पास डुअल-साइड स्‍कैनिंग की भी सुविधा मिलेगी। इससे पेपर के इस्‍तेमाल को कम रखते हुए इस क्षेत्र के व्यापारियों के खर्च में भी कमी आ सकेगी। एचपी के अनुसार इस प्रिंटर रेंज में 80,000 पेजों की ड्यूटी साइकिल मिलेगी। लेज़र प्रिंटर में लगने वाला एक टोनर करीब 9,800 पन्नों को प्रिंट करने की क्षमता रखता है।

इस सीरीज़ से स्‍मार्ट प्रिंटिंग का अनुभव मिलेगा। प्रिंटर में वायरलेस परफॉरमेंस के लिए डुअल -बैंड वाइ-फाइ, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, एचपी स्‍मार्ट ऐप और स्‍मार्ट एडवांस स्‍कैनिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इस प्रिंटर रेंज में ग्राहकों को HP Wolf Essential Security फीचर भी मिलेगा। एचपी (HP) के इस नयी प्रिंटर रेंज में इको-स्‍मार्ट ब्‍लैक टोनर दिया गया है, जो बेहतरीन प्रिंटिंग 22 प्रतिशत तक की ऊर्जा की बचत के साथ कर सकता है।

एचपी इंडिया (HP India) के सीनियर डायरेक्‍टर, प्रिंटिंग सिस्‍टम्‍स (Senior Director, Printing Systems) सुनीश राघवन (Sunish Raghavan) ने कहा, ”हमारा मानना है कि कारोबार को किफायती तरीके से आगे बढ़ने के लिए स्‍मार्ट एवं किफायती टेक्नोलॉजी की आवश्‍यकता होती है।”

सुनीश राघवन ने आगे कहा “इसी को ध्‍यान में रखकर, हमने HP LaserJet Pro MFP 4104 Series लॉन्‍च की है। यह खासतौर से भारतीय कारोबार की विभिन्‍न प्रकार की जरूरतों को ध्‍यान में रखकर पेश की गई प्रिंटर रेंज है। हमारा प्रमुख मकसद उच्च गुणवत्ता वाले भरोसेमंद प्रिंटिंग, स्‍कैनिंग तथा कॉपिंग सॉल्‍यूशंस प्रदान करना है, जो केवल जरूरत ही पूरी नहीं करते बल्कि इससे कहीं बेहतर साबित होते हैं।”

HP LaserJet Pro MFP 4104 Series की कीमत, उपलब्‍धता और ऑफर

1 HP LaserJet Pro MFP 4104dw की कीमत 43,028 रुपये है।

2 HP LaserJet Pro MFP 4104 fdn की कीमत 45,717 रूपये है।

3 HP LaserJet Pro MFP4104fdw की कीमत 48,407 रूपये है।

यह तीनों प्रिंटर एचपी (HP) की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट के साथ एचपी स्टोर (HP Store) और अन्य प्रमुख डीलर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुके हैं। एचपी (HP) फिलहाल इन तीनों लेज़र प्रिंटर पर तीन साल की वारंटी का खास ऑफर भी दे रही है।

Related Articles

Back to top button