जी 20 एजेंडे का अभिन्न हिस्सा है स्वास्थ्यः डॉ. भारती प्रवीण पवार

नई दिल्ली । जी 20 सम्मेलन के पहले स्वास्थ्य कार्य समूह की दो दिवसीय बैठक बुधवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में शुरू हो गई। मेहमानों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया। बैठक का उद्घाटन केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार ने किया। इस मौके पर डॉ. भारती ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट के दौरान, जी 20 देशों ने सभी के लिए अच्छे और न्यायसंगत स्वास्थ्य को प्राप्त करने के लिए अपने सदस्य देशों के बीच समन्वित प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किया। स्वास्थ्य, जी-20 एजेंडे का अभिन्न हिस्सा है।

इस बैठक में स्वास्थ्य आपातस्थिति, वैक्सीन और डिजिटल स्वास्थ्य को लेकर चर्चा होनी है। इस दो दिवसीय बैठक में ट्रोइका में पहली बार तीन विकासशील और उभरती अर्थव्यवस्था वाले देश इंडोनेशिया, भारत और ब्राजील भाग ले रहे हैं। भारत ने एक दिसंबर को जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की है। 2023 में जी-20 के स्वास्थ्य ट्रैक में चार हेल्थ वर्किंग ग्रुप बैठक आयोजित की जाएंगी। एक हेल्थ मिनिस्ट्रियल बैठक भी होगी।

Related Articles

Back to top button