जादूगर सम्राट शंकर को राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया सम्मानित

9 फरवरी, जयपुर। हाल ही में सुप्रसिद्द जादूगर सम्राट शंकर को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में सम्मानित किया। विख्यात जादूगर सम्राट शंकर के जादू के कुछ करतब देख राज्यपाल ने प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही उन्होंने सम्राट शंकर की लंबी जादूई यात्रा, उनके सामाजिक और जन कल्याण के लिए किये गए परमार्थ कार्यों की भी सराहना की।


जादूगर शंकर ने पुनर्वास ऑन लाइन को एक विशेष बातचीत में बताया-” राज्यपाल कलराज मिश्र जी से मुलाकात करके बेहद प्रसन्नता हुई। वह बहुत ही सज्जन और शालीन व्यक्ति हैं। बड़ी बात यह भी कि कला औऱ कलाकारों का वह हृदय से सम्मान करते हैं। मेरी जादू कला को देख उन्होंने मुक्त कंठ से सराहना की।”

उल्लेखनीय है जादूगर सम्राट शंकर देश के नंबर वन जादूगर है। देश विदेश में लगभग 30 हज़ार शो कर चुके सम्राट शंकर के जादू को देश की अनेक दिग्गज हस्तियां देख चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button