गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आज, वरिष्ठ अधिकारी देखेंगे व्यवस्थाएं
भोपाल । मध्य प्रदेश में हर साल की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। भोपाल में राज्य स्तरीय समारोह लाल परेड मैदान पर होगा, जबकि सभी जिलों में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किए जाएंगे। आज (मंगलवार को) फुल ड्रेस रिहर्सल कर समारोह को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने बताया कि भोपाल के लाल परेड मैदान पर सुबह 10 बजे से फुल ड्रेस रिहर्सल होगी।