उतार-चढ़ाव भरा रहा दिन, सेंसेक्स मामूली बढ़त
बजट के बाद जहां शेयर बाजार में जोरदार रैली आई, वहीं अंतिम घंटों में बाजार ने अपनी पूरी बढ़त गंवा दी। 1200 अंकों के करीब मजबूत होने के बाद सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 1061 अंक टूटकर बंद हुआ है। Sensex का सूचकांक अपने पिछले बंद से 158.08 अंक यानी 0.27 फिसदी की बढ़त के साथ 59,708.08 पर समाप्त हुआ, और Nifty 50 अपने पिछले बंद से 45.85 अंक यानी 0.26 फिसदी की बढ़त के साथ 17616.30 पर बंद हुआ। आज ऑटो और मेटल शेयरों में तेजी रही तो अडानी ग्रुप शेयरों और आईटी शेयरों में बिकवाली रही। बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.3 प्रतिशत उछला जबकि बीएसई कैपिटल गुड्स 2.21 प्रतिशत ऊपर था।
बजट घोषणा के बाद बिजली, उपयोगिता और ऊर्जा को समर्पित सूचकांकों को छोड़कर सभी क्षेत्रीय या विषयगत सूचकांकों में तेजी आई।कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली रही है। हालांकि आईटी शेयरों और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी पर एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुए हैं। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।