निवेश सम्मेलन में रखा जाएगा पचास हजार करोड़ का प्रस्ताव
कानपुर । ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पूर्व सूबे के मंडल मुख्यालयों पर इन्वेस्टर्स समिट आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कानपुर में रविवार को मर्चेंट चैम्बर सभागार में लगभग पचास हजार करोड़ निवेश का प्रस्ताव रखा जाएगा। एमएसएमई मंत्री और औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अध्यक्षता में आयोजित होगा।
जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने बताया कि विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्तर पर 575 निवेश प्रस्ताव तैयार कराया है। आज होने वाले निवेश सम्मेलन के लिए 35 हजार 683 करोड़ 60 लाख रुपये का निवेश प्रस्ताव तैयार है। लगभग पचास हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव की आज औपचारिक घोषणा की जाएगी।
कानपुर नगर उद्योग उपायुक्त सुधीर श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विभागों के समन्वय के साथ निवेश का प्रस्ताव तैयार कराए गए हैं। 35 हजार करोड़ का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। पन्द्रह हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव की फाइल भी तैयार हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग ने 2408 करोड़, पर्यटन विभाग 688 करोड़, नगर विकास विभाग 1236 करोड़, यूपीडा 503 करोड़, यूपीसीडा 8337 करोड़, एमएसएमई व निर्यात प्रोत्साहन 9229.91 करोड़, खाद्य नागरिक आपूर्ति 150 करोड़, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन 121 करोड़, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट 2982 करोड़, कृषि विभाग 125 करोड़, डेयरी विकास विभाग 425 करोड़, चिकित्सा शिक्षा विभाग 867.49 करोड़, उद्यान विभाग 131.84 करोड़, आवास विभाग 5117.51 करोड़, वन विभाग 50 करोड़, हैंडलूम और टैक्सटाइल 361.51 करोड़, आइटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट 2820 करोड़ के प्रस्ताव तैयार किए गये है।