डाॅ जयपाल सिंह ”व्यस्त” की हैट्रिक, तीसरी बार एमएलसी चुनाव जीते
मुरादाबाद । बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व मुरादाबाद निवासी विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह ”व्यस्त” लगातार तीसरी बार एमएलसी चुनाव जीत गए। उन्होंने सपा प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव को 51,257 मतों से हराया।
30 जनवरी को बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के लिए हुए चुनाव में भाजपा व सपा प्रत्याशी समेत कुल 10 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे। बरेली और मुरादाबाद मंडल के 09 जिलों में कुल 1,72,297 मतदाताओं में से 53.79 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डाॅ. जयपाल सिंह ”व्यस्त” को 66,179 मत मिले, जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव को 14,922 मत प्राप्त हुए। डाॅ. जयपाल सिंह ”व्यस्त” ने शिव प्रताप सिंह यादव को 51,257 वोटों से हराया।
वर्ष 2014 में हुए उपचुनाव में पहली बार एमएलसी बने थे डाॅ. व्यस्त
वर्ष 2014 में पूर्व शिक्षा मंत्री व निवर्तमान विधान परिषद सदस्य डॉ. नेपाल सिंह के रामपुर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर चुनाव जीतने के कारण बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी सीट पर वर्ष 2014 में हुए उपचुनाव में हिंदू कॉलेज मुरादाबाद में तत्कालीन एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. जयपाल सिंह ”व्यस्त” को पहली बार प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा था। जिसमें जीतकर डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त पहली बार एमएलसी बने।