डीएम एवं एसपी ने किया परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण

बेगूसराय । 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी योगेन्द्र कुमार ने मंगलवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी स्टेडियम में परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया तथा परेड टीम एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान आज मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी स्टेडियम में परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का जायजा लिया गया। तैयारी अपेक्षानुरूप है तथा शेष तैयारियां भी समय पर पूरी कर ली जाएगी। गांधी स्टेडियम में विधि मंत्री-सह-प्रभारी मंत्री डॉ. शमीम अहमद द्वारा सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।

मुख्य समारोह की समाप्ति के बाद अन्य जिलास्तरीय कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला के 98 महादलित टोलों में भी समारोहपूर्वक झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित है, जहां वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन उस टोला के बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा 12 बजे से पहले किया जाएगा। डीएम ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान समुचित सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए झंडोतोलन मंच, गांधी स्टेडियम एवं समाहरणालय के विभिन्न भागों में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

गांधी स्टेडियम में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए जिला समादेष्टा-सह-जिला अग्निशमन पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सदर एसडीओ एवं डीएसपी गांधी स्टेडियम की संपूर्ण सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। अपर समाहर्ता एवं मुख्यालय डीएसपी गांधी स्टेडियम के विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में होंगे।

उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में अधिकाधिक आम नागरिकों की सहभागिता एवं उपस्थिति के मद्देनजर उनके प्रवेश एवं निकासी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। समारोह के अवसर पर आयोजित परेड में सैप, बी.एम.पी-8, डीएपी, सीआईएसएफ, बिहार होम गार्ड, एनसीसी के विभिन्न कैडर एवं अग्निशमन दस्ता भाग लेंगे।

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button