उपमुख्यमंत्री ने किया अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण

भदोही । उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को सुरियावां नगर के बाईपास चौराहे पर 25 लाख रुपये की लागत से बनी दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
उप मुख्यमंत्री पाठक ने प्रतिमा अनावरण के बाद मंच से उतरते वक्त अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे के नारे भी लगाए। सुरियावां नगर के प्रशासनिक अधिकारी सोनल जैन ने बताया कि इस प्रतिमा पर कुल 25 लाख रुपये की लागत आयी है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना तहत इस प्रतिमा का निर्माण कराया गया है।
कार्यक्रम के मंच पर सांसद रमेश बिंद, भदोही जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, विधायक दीनानाथ भास्कर, विधायक विपुल दुबे, विधायक जाहिद जमाल समेत कई प्रमुख गणमान्य मौजूद रहे।