दिल्ली शराब घोटाला: अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, सत्येंद्र, मनीष और संजय के बाद केजरीवाल भी रहेंगे तिहाड़ जेल में
दिल्ली शराब घोटाले के मामले में सोमवार को अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। अदालत ने गिरफ्तार केजरीवाल को अब 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें अभी तक केजरीवाल ईडी की हिरासत में थे। लेकिन अब केजरीवाल तिहाड़ जेल में रहेंगे।
दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में ईडी की तरफ से पेश हुए ASG एसवी राजू ने जज से कहा कि केजरीवाल अभी तक भी ईडी के साथ जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा केजरीवाल यहीं कहते रहते हैं कि उन्हें कुछ मालूम नहीं है। राजू ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल इस जांच को भटकाना चाहते हैं। राजू ने आगे कहा कि इसी कारण ईडी अरविंद केजरीवाल की हिरासत बढ़ाने की मांग कर रहा है।
गुरुवार को भी ईडी ने अदालत को बताया था कि अभी तक अरविंद केजरीवाल के सिर्फ एक मोबाइल फोन में से डेटा निकाला गया है। और इसका भी विश्लेषण किया जा रहा है। अभी केजरीवाल के चार अन्य डिजिटल डिवाइस से डेटा निकाला जाना बाकी है। इन डिवाइस में केजरीवाल से जुड़ा डेटा सीज कर दिया गया है। इस डेटा को 21 मार्च, 2024 को केजरीवाल के घर (शीश महल) से तलाशी के दौरान पाया गया था।
पिछले हफ्ते ही दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तत्काल अंतरिम राहत देने से इंकार कर दिया था।