रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे, हेलीकॉप्टर से सिंगरौली रवाना
वाराणसी । रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से रविवार को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। एयरपोर्ट के विमानतल पर जैसे ही रक्षामंत्री उतरे वहां मौजूद जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और पुलिस अधिकारी अमित कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में कुछ देर विश्राम के बाद रक्षामंत्री हेलीकॉप्टर से मध्य प्रदेश के सिंगरौली रवाना हो गये।
सिंगरौली में रक्षामंत्री ‘हितग्रही महासम्मेलन’ में भाग लेगें। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ रक्षामंत्री मेडिकल कॉलेज, खनन स्कूल और कई अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में भी शामिल होंगे। इस दौरान सिंगरौली से ही रीवा संभाग के चार जिलों के किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि भी सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की जाएगी। सिंगरौली सहित सीधी-सतना और रीवा जिले के छह लाख 78 हजार 408 किसानों के खातों में 135 करोड़ 68 लाख रुपये सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित होगा। इसी क्रम में 248 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सिंगरौली शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, 60 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास किया जाएगा।