डीसी और एसएसपी ने गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल का किया निरीक्षण

रांची । रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को गणतंत्र दिवस परेड के रिहर्सल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने मार्च पास्ट की सलामी भी ली।
एसएससी ने परेड में शामिल टुकड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि परेड में शामिल सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि वो सर्वोत्तम दें। उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी कि परेड के दौरान किन-किन बातों पर ध्यान देना है। डीसी और एसएसपी ने तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये।