अन्तरराज्यीय बस अड्डा झकरकटी के बहुरने वाले हैं दिन

कानपुर । औद्योगिक नगरी में जीटी रोड पर स्थित अंतरराज्यीय झकरकटी बस अड्डे के पुनर्विकास के लिए पीपीपी मॉडल पर अडानी, शालीमार इंफ्रा जैसी कम्पनियों ने निविदा डाली है। शहर में हुए इन्वेस्टर समिट में भी प्रेजेंटेशन का लाभ मिला है। विभिन्न राज्यों से आए निवेशकों ने भी इसमें काफी रुचि दिखाई है। अतिशीघ्र ही कम्पनी को जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद है।
कानपुर रीजन के आरएम लव कुमार ने बताया कि अन्तरराज्यीय बस अड्डा झकरकटी के दिन बहुरने वाले हैं। अडानी ग्रुप के साथ ही शालीमार इंफ्रा कम्पनी समेत कई कम्पनियों ने इस स्टेशन के विकास में रुचि दिखाई है। जल्द ही परिवहन निगम कम्पनी का चयन कर यहां विकास का कार्य शुरू कराएगा। इस स्टेशन को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप मॉडल पर विकसित किया जाना है।