नागरिक मामले में फरार पार्षद गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी

कानपुर । पुलिस बांग्लादेशी नागरिक को संरक्षण देने के मामले में फरार पार्षद मन्नू रहमान की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने रविवार को बताया है कि फरार पार्षद को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जल्द ही उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान को संरक्षण देने के मामले में फरार चल रहे सपा के निवर्तमान पार्षद मन्नू रहमान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हैं। उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी करने के लिए न्यायालय में अर्जी दी गई है।

न्यायालय में साक्ष्य के तौर पर पेश करने के लिए पुलिस ने मुस्लिम क्षेत्रों में लगे सपा विधायक इरफान के साथ मन्नू रहमान की होर्डिंग की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई है।

मूलगंज पुलिस ने बीते दिनों परिवार के साथ बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान को जेल भेजा था। पुलिस ने डॉ. रिजवान के पास से सपा विधायक इरफान सोलंकी और निवर्तमान पार्षद मन्नू रहमान का लेटरपैड बरामद किया था। जिसमें रिजवान को भारतीय नागरिक होने का दावा किया गया था।

Related Articles

Back to top button