खादगढ़ा बस स्टैंड में सिपाही का मिला शव
रांची:– रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड से शुक्रवार देर रात एक सिपाही का शव मिला है। मृतक की पहचान गुलशन बागे के रूप में हुई है। मृतक सिपाही नेतरहाट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे और वह चाईबासा जिला बल का सिपाही था। संदेहास्पद स्थिति में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक सिपाही सिमडेगा जिले के जलडेगा का निवासी बताया था। खादगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है।