सनातन धर्म के विरुद्ध रचा जा रहा है षड्यंत्र : मंहत विनय सारस्वत

ऋषिकेश । देश में आजकल तेजी से बढ़ रहे सनातन धर्म और हिन्दुओं के धार्मिक ग्रंथ रामचरित मानस के लगातार विरोध के चलते ऋषिकेश तीर्थ पुरोहित समिति ने त्रिवेणी घाट पर स्थित समिति के कार्यालय के समक्ष सनातन विरोधियों का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया।

रविवार त्रिवेणी घाट की स्थित फौजी समिति के कार्यालय के समक्ष तीर्थ पुरोहित समिति ने सनातन धर्म का विरोध करने वालों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। तीर्थ पुरोहित समिति के महामंत्री चेतन शर्मा के संचालन में हुए पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान ऋषिकेश तीर्थ पुरोहित समिति के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि पूरे भारत वर्ष में सनातन धर्म के खिलाफ षड्यंत्र चल रहा है। इस षड्यंत्र से समग्र हिन्दू समाज आहत है।

उन्होने कहा कि वर्तमान परिवेश को देखकर स्पष्ट लग रहा है कि हिन्दुओं को जातिभेद के आधार पर लड़ाकर अलग अलग कर दिया जाए और अन्य धर्म के लोगों को आक्रामक बनाया जाए लेकिन सनातन धर्म के लोग इस षडयंत्र को समझ चुके हैं और वह इसे सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए एजेंडा चलाया जा रहा है। संतों के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।इसका माकूल जवाब दिया जायेगा।

इस मौके पर तीर्थ पुरोहित समिति के महामंत्री चेतन शर्मा ने कहा कि भारत में ही अपितु पूरी दुनिया में सनातन धर्म को मारने वाले और वो की संख्या में लोग प्राचीन काल से ही रामचरित मानस का अध्ययन कर रहे हैं परंतु कुछ धर्म विरोधी लोग अपना एजेंडा चलाकर रामचरितमानस की छवि धूमिल करने पर उतारू हो गए हैं, जिसे सनातन धर्मी बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो लोग रामचरितमानस को भारत के राष्ट्रीय धर्म रूप में देखते हैं, न तो वे इस अपमान और न ही समिति बर्दाश्त करेगी। वह पूरे उत्तराखंड में ऐसे लोगों के जन जागरण अभियान चलाएगी।

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button