सूडान की हिंसा में बच्चों की वैक्सीन भी हुई शिकार, दस लाख से अधिक वैक्सीन हुई बर्बाद, यूनीसेफ ने जारी किए आंकड़े

संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपात कोष-यूनीसेफ के अनुसार, सूडान में अप्रैल से अब तक, बच्चों के लिए निर्धारित 10 लाख से अधिक पोलियो वैक्सीन लूट के दौरान नष्ट हो गए हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, सूडान में पिछले महीने संघर्ष शुरू होने के बाद से स्वास्थ्य केन्द्रों पर 28 हमले किए गए हैं। अन्य मानवाधिकार एजेंसियों ने भी सूडान संकट के दौरान लूट की ख़बर दी है।
विश्व खाद्य कार्यक्रम के अनुसार, लगभग 14 लाख डॉलर की आपूर्ति का नुक़सान हुआ है।