मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा होते हुए पहुंचेंगे दिल्ली
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को आगरा होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे। इससे पहले सुबह नौ बजे वह वाराणसी में संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होंगे और 11:20 बजे लखनऊ पहुंचेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के अर्जुनगंज में दोपहर 12 बजे भाउराव देवरस सेवा न्यास की ओर से संचालित महामना शिक्षण संस्थान बालिका प्रकल्प में छात्रावास के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12:45 बजे जी-20 के बैन को फ्लैग ऑफ करेंगे। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पर आयोजित किया जाएगा।दोपहर दो बजे आगरा भ्रमण के लिए जाएंगे। आगरा में जी-20 आयोजन के सम्बंध में तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। आगरा मेट्रो रेल परियोजना के तहत भूमिगत स्टेशनों के खुदाई कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे।