भारत जोड़ो यात्रा के समापन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री सुक्खू
शिमला । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में संपन्न होगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू यात्रा के समापन में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री शनिवार दोपहर शिमला से बिलासपुर के लिए रवाना हुए। उन्होंने बिलासपुर के विजयपुर स्थित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पुत्र के शादी समारोह में शिरकत की। मुख्यमंत्री का शाम को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए रवाना होने का कार्यक्रम। उनका रात्रि ठहराव श्रीनगर में होगा।
तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री 29 जनवरी को जेएंडके के लेफ्टिनेंट गवर्नर से शिष्टाचार भेंट करेंगे। अगले दिन 30 जनवरी को वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे।