मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना

भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ ने सोमवार को एक बार फिर एक दूसरे पर सवालों के जरिए हमला बोला है। एक तरफ जहां मप्र कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए संशय बना हुआ है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ के ऊपर निशाना साधा है और कहा कि जो झूठे वादे कमलनाथ ने किए थे, मैं उसे उजागर कर रहा हूं। काँग्रेस में घमासान हो रहा है। कोई भावी लिख रहा है, कोई कह रहा है कि अभी तय ही नहीं हुआ। लेकिन जिन्हें सब कुछ मिल गया वह और पाने की लालसा में अभी भी झूठे वादे कर रहे हैं। वहीं कमलनाथ ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि आप पद की गरिमा और गंभीरता को समझिए।

मुख्यमंत्री शिवराज ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन वादों को पूरा करने का वचन देखकर कमलनाथ जी सत्ता में आए उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। यही सच मैं जनता के सामने उजागर करना चाहता हूं कि कांग्रेस व कमलनाथ जी झूठ बोलते हैं। वह खिसियानी बिल्ली की तरह ट्विटर की चिडिय़ा उड़ाकर इधर-उधर की बात करके सवालों से बचते हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने सवाल पूछते हुए कहा कि कमलनाथ जी ने वचन पत्र में लिखवाया था कि दो लाख तक की लागत वाले कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा, लेकिन सवा साल में एक पैसा तक नहीं दिया। उल्टा कई योजनाओं के अनुदान बंद कर दिए। जनता के बीच उनका यह सच हम उजागर करेंगे।

कमलनाथ ने जवाब में पूछा सवाल

दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मुख्यमंत्री शिवराज को जवाब देते हुए सवाल पूछा है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा ‘शिवराज जी भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की थी कि ‘सभी किसानों को जीरो टिल सीड ड्रिल और हैपी टर्बो सीडर्स पर 90प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी ताकि कटाई में विलंब के कारण दूसरी फसल पर असर ना पड़े। प्रदेश के किसी एक भी किसान को 90 प्रतिशत सब्सिडी मिली हो तो आप जनता को बता दें।

Related Articles

Back to top button