नागरिक मामले में सपा विधायक इरफान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
कानपुर । समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार रात बांग्लादेशी नागरिक मामले में पुलिस ने चार्जशीट लगा दिया। इसके साथ इस मामले के सभी आरोपितों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गई हैं।
बांग्लसदेशी नागरिक डॉ.रिजवान को भारतीय मूल का प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में विधायक इरफान को आरोपी बनाया है। पुलिस कहना है कि विधायक जानबूझकर प्रपत्रों को प्रमाणित किया है। इस मामले में पुलिस ने रिजवान एवं उनके बच्चों और पत्नी के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल किया है।
उल्लेखनीय है कि जाजमऊ की नजीर फातिमा के घर में आगजनी मामले में मूलगंज पुलिस ने बांग्लादेश के कुरला निवासी डॉ.रिजवान को और उसकी पत्नी हिना, ससुर खालिद, बेटी रुखसाना तथा दो नाबालिग बेटों को आर्यनगर से 11 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी, षड़यंत्र रचने, विदेशी विषयक अधिनियम समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया था।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि जांच में इरफान सोलंकी और पार्षद मन्नू रहमान द्वारा बांग्लादेशी नागरिक को पनाह देने और प्रपत्र सत्यापित करने के साक्ष्य मिले हैं। लिहाजा उन्हें आरोपी मानते हुए न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की गई है।