सीडीओ ने की ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा

गोपेश्वर । मुख्य विकास अधिकारी चमोली ने सोमवार को ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से प्रोजेक्ट पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड श्रेयांश जोशी ने नाबार्ड की ओर से वित पोषित ग्रामीण असवसंरचना विकास निधि के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। विभागों की ओर से प्रस्ताव भेजे जाने से लेकर फंड निर्गत होने तक की प्रक्रिया की जानकारी तथा जनपद में चल रहे प्रोजेक्टों की भौतिक प्रगति से अवगत कराया। वर्तमान में जनपद में लोनिवि, सिंचाई, उद्यान, उद्योग, डेयरी तथा पेयजल सहित अन्य विभागों में कुल 78 प्रोजेक्ट चल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button