(बजट प्रतिक्रिया) बजट में सभी वर्गों का ध्यान : तोमर

नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। देश की अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है।
तोमर ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि वैश्विक मंदी के बावजूद दुनिया ने भारत की आर्थिक स्थिति को सराहा है। इस बजट की सात प्राथमिकताएं हैं, जो सप्तऋषि की तरह अमृतकाल के दौरान हमारा मार्गदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि हरित विकास, युवा शक्ति, समावेशी विकास, अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं निवेश और क्षमताओं को सामने लाना फाइनेंशियल सेक्टर को मजबूत करने वाला बजट है।