बीआरओ ने नीती-माणा-बद्रीनाथ, सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य किया शुरू
जोशीमठ । सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने नीती-माणा दर्रों की सड़कों से बर्फ़ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। इस बार बीआरओ को जोशीमठ-औली सड़क भी हस्तांतरित हुई है। बीआरओ ने जोशीमठ-औली सड़क को दुरुस्त कर डामरीकरण भी किया है।
बीती 21 और 22 जनवरी को हुई बर्फबारी के बाद नीती-माणा घाटियों के साथ ही जोशीमठ-औली सड़क भी बर्फ से पट गई थी।
अब नीती-माणा सड़कों के साथ ही जोशीमठ -औली सड़क मार्ग को भी दुरुस्त रखने की चुनौती है। औली में शीतकालीन पर्यटकों की आवाजाही सड़क मार्ग से ही होनी है, जिसका एक कारण जोशीमठ औली रोप वे का संचालन भू धंसाव के कारण बन्द है।