पहली नज़र में ही दिल दे बैठे थे बमन ईरानी
बमन ईरानी पत्नी जेनोबिया संग मना रहे हैं शादी की 38 वीं सालगिरह
संगीता सरदाना
‘पुनर्वास’ मनोरंजन डेस्क अपनी 3 इडियट्स, लगे रहो मुन्नाभाई हाउसफुल, पीके, जॉली एलएलबी और ऊंचाई जैसी कई फिल्मों से लोकप्रिय हुए अभिनेता बमन ईरानी आज अपनी शादी की 38 वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर बमन ने सोशल मीडिया पर पत्नी जेनोबिया ईरानी के साथ अपनी कुछ खास तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।
बता दें बमन फिल्मों में आने से पहले जहां शादी पार्टी में फोटोग्राफर के रूप में काम करते थे। वहाँ मुंबई में उनकी बेकरी शॉप भी थी। सन 1984 में एक बार जब जेनोबिया इनकी शॉप पर सामान खरीदने आयीं तो पहली नज़र में ही दोनों में प्यार हो गया।
तब जेनोबिया बीएससी की पढ़ाई कर रही थीं। लेकिन बमन के प्रेम में वह लगभग रोज ही उनकी शॉप पर आने लगीं। बात यहाँ तक पहुँच गयी कि दोनों फोन पर लंबी लंबी बात करने लगे। कई बार बमन की शॉप पर ग्राहक केक पेस्ट्री, नमकीन खरीदने के लिए खड़े रहते थे। जबकि बमन, जेनोबिया के साथ प्यार-व्यार की बातों में मशगूल रहते थे।
इधर जब जेनोबिया की परीक्षाएँ नजदीक आ गईं, तब उनके पिता ने बमन से कहा वह कम से कम एक महीना उनकी बेटी से बात ना करें। नहीं तो वह फेल हो जाएगी। बमन ने वह बात मानकर तब तक जेनोबिया से बात नहीं की जब तक उनकी परीक्षाएँ खत्म नहीं हो गईं। लेकिन एग्जाम के तुरंत बाद बमन, जेनोबिया को डेट पर ले गए। जहां एक रेस्तरां में बैठते ही बमन ने जेनोबिया को कह दिया-लगता है हमें अब शादी कर लेनी चाहिए। बस उसके कुछ दिन बाद 28 जनवरी 1985 को दोनों ने शादी कर ली।
कुछ साल जेनोबिया ने उनकी शॉप संभाली और बमन फिल्मों में काम करने के लिए संघर्ष करने लगे। सन 2001 में बमन को फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया। लेकिन बमन की किस्मत बदली सन 2003 में आयी राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस ने। फिल्म में डॉ अस्थाना के किरदार ने उन्हें स्टार बना दिया।
बमन ने अपनी खूबसूरत पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर जो फोटो पोस्ट की हैं, वे यह बताने के लिए काफी हैं कि दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी है। बमन ने जेनोबिया के साथ अपनी मनमोहक तस्वीरें शेयर करते हुए अपने दिलचस्प अंदाज़ में पत्नी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दीं हैं। अपनी मजाकिया पोस्ट में बमन ने लिखा है , “38 साल से एक ही छत के नीचे रहना। 41 साल से एक ही दिल की धड़कन के साथ जी रहे हैं। आपने मुझे सिखाया कि बहस जीतना वास्तव में हार है। क्योंकि यह एक मूर्खतापूर्ण, व्यर्थ की जीत है। तो समय बर्बाद मत करो।
लेकिन आपने हमेशा यह तभी कहा जब आप एक तर्क में हार गए।
हैप्पी एनिवर्सरी ज़ेनू।”अब बमन जल्द ही राजकुमार हिरानी की नयी फिल्म ‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ अपनी नयी भूमिका में नज़र आएंगे।