भाजपा ने हर परिवार को महंगाई की आग में झोंक दिया

लखनऊ । कांग्रेस पार्टी की नेता व राज्य सभा सांसद रंजीत रंजन ने केंद्र की भाजपा सरकार विश्व के सबसे युवा देश के युवाओं को रोज़गार के पर्याप्त अवसर नहीं दे पाई। देश के प्रत्येक परिवार को महंगाई की आग में झोंक दिया। किसानों को आमदनी दोगुनी करने का कोरा झाँसा दिया गया। समाज के पिछड़े, दलित, आदिवासी वर्गों को तरक्की का पर्याप्त अवसर नहीं दिया। इन्हीं सब बिंदुओं को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी। यह हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में लोगों को कांग्रेस की नीतियों को समझाया जाएगा।

कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने बुधवार को कहा कि आज भारत को हर स्तर पर तोड़ा जा रहा है। देश के संसाधनों का रुख़ मुट्ठी भर लोगों की ओर मोड़ा जा रहा है। इसलिए राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भाजपाई सत्ता की नफ़रत, निराशा और नकारात्मकता की जड़ता को तोड़ रहे हैं और भारत को जोड़ रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा में लोग पैदल चल रहे हैं। अब कांग्रेस पार्टी इस ‘भारत जोड़ो’ अभियान को और अधिक व्यापकता प्रदान करने के लिए समूचे देश में 26 जनवरी से 26 मार्च तक एक जनसंवाद कार्यक्रम ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ चलाएगी। इसका नेतृत्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां करेंगी।

रंजीत रंजन ने कहा कि मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है, महंगाई से देश के नागरिकों की कमर टूटती जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि अभी हाल ही में एनएसओ की रिपोर्ट में ख़ुलासा हुआ कि देश में किसानों की औसत आमदनी मात्र 27 रुपये प्रतिदिन रह गई है, जो मनरेगा मज़दूरी से भी कम है। वादे आय दोगुनी करनी के और असलियत में किसान की आय दसियों गुना कम कर दी गई।

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button