भाजपा मतलब ‘विकास की गारंटी’, मध्य प्रदेश के सिवनी से चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता गरीब और मध्यम वर्ग का जीवन आसान बनाना है। इसलिए हमारी सभी योजनाओं में इन वर्गों का ध्यान रखा जाता है। मध्य प्रदेश के सिवनी में रविवार को एक चुनाव रैली में आदिवासियों के कल्याण की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज सदियों से पूज्य रहा है लेकिन केन्‍द्र सरकार में पहली बार जनजातीय मंत्रालय अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने बनाया था।

अब आदिवासी समुदाय को गुमराह किया जा रहा है जबकि जनजातीय गौरव दिवस हमने शुरू किया। जबलपुर में रानी दुर्गावती स्मारक बना रहे हैं और बैगा, भरिया और सहरिया जनजातीय की सुध भी हमने ली है। श्री मोदी ने बताया कि जल्दी ही इस वर्ग के कल्याण के लिए 15 हजार करोड़ रुपए के बजट के साथ एक योजना शुरू की जा रही है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि मध्यम और गरीब वर्गों की सुविधा के लिए हमने मोबाइल फोन में सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी हैं। पीएम मोदी ने बताया कि मोबाइल फोन की कीमत भी भाजपा सरकार की वजह से कम है। कांग्रेस के समय केवल दो फैक्ट्रियां मोबाइल बनाती थी, अब 200 बना रही हैं। उन्होंने कहा कि हमने मोबाइल डाटा भी सस्ता कर दिया ताकि सुविधाओं का लाभ उठाया जा सके।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को सुशासन और निरंतर विकास चाहिए और इसी लिए देश और प्रदेश में भाजपा सरकार चाहिए क्योंकि भाजपा मतलब ‘विकास की गारंटी’ है।

Related Articles

Back to top button