Abbas Ansari के खेल का हुआ बड़ा खुलासा, योगी का पारा हाई
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर चित्रकूट जेल के अंदर से जबरन वसूली का रैकेट संचालित करने का मामला दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के कोतवाली नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने विधायक अब्बास अंसारी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के कई प्रावधानों के तहत जबरन वसूली और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि जेल से कथित रंगदारी रैकेट चलाने में जेल के कुछ कर्मचारी भी शामिल थे। इस बीच, मुख्तार अंसारी की बहू निकहत अंसारी को हिरासत में लेकर जेल के अंदर मोबाइल फोन और अन्य सामान ले जाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो को 16 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
निकहत अंसारी जब अपने पति अब्बास अंसारी से मिलने गई, जो इस समय चित्रकूट जेल में बंद है, तो वह अपने साथ ये सामान पर्स में जेल में लेकर गई थीं। अचानक तलाशी के दौरान निखत अंसारी के पास से मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ। कथित तौर पर, निखत पिछले कुछ दिनों से अपने पति अब्बास के पास सुबह करीब 11:00 बजे आ रही थी, और वहां तीन से चार घंटे बिता रही थी और कोई उसे रोक भी नहीं रहा था। जेल प्रशासन के आचरण की जांच के भी आदेश दिए गए हैं, और फिलहाल जांच चल रही है। मामले में अब्बास अंसारी, उनकी पत्नी निकहत बानो, ड्राइवर नियाज, चित्रकूट जेल अधीक्षक अशोक सागर, डिप्टी जेलर सुशील कुमार और कांस्टेबल जगमोहन समेत 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मऊ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक और गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिरासत में लिया है। पांच बार के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी वर्तमान में उत्तर प्रदेश के बांदा में जेल में बंद हैं। 15 दिसंबर 2022 को गाजीपुर की एक अदालत ने मऊ के पूर्व विधायक व माफिया मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के तहत दस साल कैद की सजा सुनाई थी. पूर्व विधायक को गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सजा सुनाई है।