जीडीसी हीरानगर में यौन उत्पीड़न से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर जागरूकता शिविर आयोजित
कठुआ । सरकारी जीएलडीएम डिग्री कॉलेज हीरानगर में यौन उत्पीड़न से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। अध्यक्ष तहसील कानूनी सेवा समिति हीरानगर को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था।
इस कार्यक्रम का प्रबंधन एनएसएस, महिला परामर्श प्रकोष्ठ और जीएसकैश समिति द्वारा किया गया। इस संबंध में अधिवक्ता अनिल शर्मा द्वारा व्याख्यान दिया गया, जिसकी सहायता अधिवक्ता आदित्य जय कौशल ने की। उन्होंने अपने व्याख्यान में विभिन्न कानूनी औपचारिकताओं, मुद्दों, अधिनियमों, लिंक और वेबसाइटों के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉ दविंदर कौर, संयोजक महिला परामर्श प्रकोष्ठ और जीएसकैश समिति ने औपचारिक रूप से अतिथियों का स्वागत किया और प्रो राकेश शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया।