Assembly Election 2023: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में चुनाव तारीखों का एलान

तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने आज तारीखों का एलान किया है. चुनाव आयोग ने मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड, तीनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. त्रिपुरा में जहां 16 फरवरी को चुनाव होंगे, वहीं 27 फरवरी को मेघालय और नागालैंड में चुनाव होंगे और वोटों की गिनती दो मार्च को होगी

तीनों राज्यों में केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी की स्थिति

मेघालय की बात करें तो इस राज्य की 60 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के पास मात्र 9.6 प्रतिशत वोट शेयर हैं. इस राज्य में लोकसभा की भी कुल दो सीटें हैं, जिसमें से एक सीट कांग्रेस के पास तो एक सीट एनपीपी यानी नेशनल पीपुल्स पार्टी के पास है.

वहीं, नागालैंड में बीजेपी का वोट प्रतिशत 15.3 है और राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास 12 सीटें ही हैं.

त्रिपुरा की बात करें तो यहां बीजेपी की स्थिति मजबूत है और यहां की दो लोकसभा सीटों में दोनों ही बीजेपी के पास है. वहीं विधानसभा की भी 60 सीटों में से 36 सीटें बीजेपी के पास हैं.

 

Related Articles

Back to top button