हमास से संबंध रखने वालों को अमेरिका ने दी यह बड़ी सज़ा

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका, फलस्तीन के हमास के साथ संबंध रखने पर आठ लोगों पर प्रतिबंध लगा रहा है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री ब्लिंकन ने कहा कि इन लोगों ने हमास से जुड़ी कंपनियों को प्रतिबंध से बचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अमेरिका ने हमास या अन्य आतंकी गुटों के साथ संबंध रखने के लिए चार कम्पनियों पर भी प्रतिबंध लगाया है। हमास ने सात अक्टूबर को ट्रक और मोटर ग्लाइडरों का इस्तेमाल करते हुए इजरायल में घुसपैठ की थी और नागरिेकों की हत्या और अपहरण किया था। बदले में इजरायल ने हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी में कई हमले किये।
गाजा और इजरायल के बीच संघर्ष में अब तक नौ हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।