मुसीबत में घिरीं अफगानिस्तान की महिलाएं…
अफगानिस्तान की जर्जर मेडिकल सुविधाओं पर और बुरा असर पड़ेगा। दुनिया के मेडिकल विशेषज्ञों का मानना है कि उसके इस फैसले से अफगानिस्तान में बच्चियों और महिलाओं की मृत्यु दर में बढ़ोतरी होगी।
क्या कह रही हैं अफगानिस्तान की डॉक्टर?
समाचार एजेंसी वीऑन की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान के इस फैसले से वहां पर मेडिकल की पढ़ाई कर रहीं, और पेशे में काम कर रही महिलाओं के जीवन में संकट पैदा हो गया। काबुल में काम करने वाली एक डॉक्टर को इस फैसले की वजह से घर बैठना पड़ रहा है।
वीऑन ने काबुल में रह रही डॉक्टर से फोन पर बात में सवाल पूछा कि वह दुनिया के बाकी देशों से क्या अपेक्षा कर रही हैं? इस पर डॉक्टर ने जवाब में कहा कि मैं दुनिया के देशों से यह कहना चाहती हूं कि वह हमारी मदद करें। हम ऐसे हालात से बाहर निकलना चाहते हैं।