सोनाली बेंद्रे की शादी कराने में अभिषेक बच्चन ने निभाया था बड़ा किरदार, India’s Best Dancer में हुआ खुलासा

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

मुझे इस बात की सदा खुशी होती है कि मैं अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को तब से देख रहा हूँ जब वह एक साल के थे। मैंने उन्हें गोदी में भी बैठाया। आज जब अभिषेक (Abhishek Bachchan) के 5 बरस की उम्र कि कुछ बातों को याद करता हूँ तो बाल अभिषेक (Abhishek Bachchan) मेरी आँखों के सामने घूमने लगते हैं।

लेकिन आज मैं बात करुंगा अभिषेक (Abhishek Bachchan) की नयी फिल्म ‘घूमर’ (Ghoomer) और सोनी चैनल (Sony Tv) के शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर-3’ (India’s Best Dancer 3) के कुछ खास लम्हों की। इस शो में इस बार आज़ादी की 76 वीं वर्षगांठ का उत्सव मनाया जाएगा।

अभिषेक (Abhishek Bachchan) ने अपने 23 बरस के करियर में यूं तो 50 से ज्यादा फिल्में की हैं। लेकिन उनके करियर की कुछ बेहतरीन फिल्मों की बात करूँ तो ‘गुरु’, ‘युवा’ ‘बंटी और बबली’, ‘पा’, ‘धूम’ और ‘बॉब बिस्वास’ तो मील का पत्थर हैं। इसी कड़ी में अब एक और फिल्म जुड़ने जा रही है-घूमर’ (Ghoomer)। जो 18 अगस्त को प्रदशित होने जा रही है। जिसमें उनके साथ सैयामी खेर (Saiyami Kher), शबाना आज़मी, अंगद बेदी हैं। तो कमेंटेटर के रूप में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी।

अभिषेक (Abhishek Bachchan) फिल्म में कोच बने हैं और खेर क्रिकेट की खिलाड़ी हैं। लेकिन फिल्म की यूएसपी यह है कि सैयामी खेर (Saiyami Kher) अपना सीधा हाथ ना होए के बावजूद अपने बाएँ हाथ से स्पिनर के रूप में ऐसा खेल दिखाती हैं कि दुनिया देखती रहती है। अभिषेक (Abhishek Bachchan) इसे पहले भी ‘खेलें हम जी जान से’ जैसी स्पोर्ट्स फिल्म कर चुके हैं। उनके पिता अमिताभ (Amitabh Bachchan) भी स्पोर्ट्स फिल्म ‘झुंड’ में एक कोच की भूमिका निभा चुके हैं। लेकिन अभिषेक (Abhishek Bachchan) का ‘घूमर’ (Ghoomer) का रोल कुछ अलग ही है।

अपनी इस फिल्म की प्रमोशन के सिलसिले में अभिषेक-सैयामी ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर-3’ (India’s Best Dancer 3) में पहुंचे तो वहाँ कई दिलचस्प बातों का खुलासा हुआ। इस एपिसोड का प्रसारण 13 अगस्त को हो रहा है। सोनली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस जज हैं।

बता दें फ़िल्मकर गोल्डी बहल (Goldie Behl), सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) के पति तो हैं ही। साथ ही वह अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के बचपन के बेहद खास दोस्त हैं। अभिषेक (Abhishek Bachchan) इस शो के दौरान बताते हैं-मेरी भाभी सोनाली मेरी बगल में बैठीं हैं। मैं इस बात का श्रेय लेना चाहूँगा कि मैंने उनके लिए उनके पति गोल्डी को चुना। हालांकि मैं इनकी प्रेम कहानी में कबाब में हड्डी था। लेकिन गोल्डी ने जब मुझसे एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कहा- सोनाली बहुत अच्छी है। तो मैंने इन दोनों को मिलवाने में अहम भूमिका निभाई।‘’

शो के दौरान अभिषेक (Abhishek Bachchan) और सोनाली (Sonali Bendre) अपने नए पुराने दिनों की और भी कई दिलचस्प बातें बनाने के साथ खूब हंसी मज़ाक करेंगे। उधर शान, महालक्ष्मी अय्यर, कविता सेठ, बिक्रम घोष जैसे कलाकार अपनी उपस्थिती और गीतों से शो को आज़ादी के उत्सव में रंग देंगे।

Related Articles

Back to top button