कस्टम मिलिंग के लिए 94.70 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव
रायपुर । छत्तीसगढ़ में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीद के पश्चात् अब कस्टम मिलिंग के लिए मिलर्स द्वारा तेजी के साथ धान का उठाव किया जा रहा है। अब तक 94 लाख 70 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव की जा चुकी है, जबकि 100 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान के उठाव के लिए डीओ जारी कर दिया गया है। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में निरंतर धान का उठाव जारी है। इस वर्ष 107 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की गई है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष की तर्ज पर इस वर्ष भी धान खरीद के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव शुरू किया गया था, जिसके चलते राज्य सरकार को परिवहन व्यय में काफी कमी आयी है। इसके साथ ही धान खरीद के बाद धान उठाव की लंबी प्रक्रिया से भी निजात मिली है। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष 23 लाख 82 हजार से अधिक किसानों से 31 जनवरी 2023 तक 107.53 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। किसानों को धान खरीद के एवज में भुगतान हेतु बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत मार्कफेड द्वारा अपैक्स बैंक को 22 हजार 67 करोड़ रुपये जारी किया गया है।