उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते 4 धाम यात्रा रुकी, मौसम विभाग ने भीषण बारिश का किया अलर्ट जारी

उत्तराखंड में रविवार रात से राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के बाद गंगा नदी समेत राज्य की प्रमुख नदियां और नाले उफान पर हैं।
बारिश के कारण मैदानी इलाकों में जलजमाव हो गया और पहाड़ी इलाकों में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन हुआ, जिससे वाहन यातायात प्रभावित हुआ।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड में घनघोर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। अत्यधिक वर्षा के कारण चार धाम यात्रा दो दिन के लिए रोक दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं से मौसम का जायजा लेने के बाद ही यात्रा करने की अपील की है।