जयपुर में सुबह सुबह आया 4.4 तीव्रता से भूकंप

जयपुर में शुक्रवार 21 जुलाई को सुबह चार दशमलव चार तीव्रता का भूकम्‍प आया। राष्‍ट्रीय भूकम्‍प विज्ञान केन्‍द्र के अनुसार इसका केन्‍द्र जयपुर में ही था और सुबह चार बजकर नौ मिनट पर भूकम्‍प के झटके महसूस किये गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल अब तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, हालांकि भूकम्‍प का असर जयपुर के आसपास के शहरों और अन्‍य जिलों में भी महसूस किया गया। आज तड़के भूकम्‍प की इस घटना के बाद लोग घरों से बाहर निकल आये।

इस बीच, प्राधिकरण और आपदा मोचन बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बारीकी से नजर रख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button