प्रधानमंत्री आवास के 110 हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री के नाम आवेदन जमा किया

जगदलपुर । भाजपा नगर मंडल के द्वारा जगदलपुर नगर निगम के 48 वार्ड में गरीब के हक के लिए वार्ड स्तर पर गरीबों से आवेदन मुख्यमंत्री के नाम ले रही है। सोमवार को इस आंदोलन के तहत शक्ति केन्द्र डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के अंतर्गत शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड में 110 हितग्राहियों ने भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार पंडाल में आकर मुख्यमंत्री के नाम से आवेदन जमा किया है।

सभी हितग्राही जिनके पास अपनी जमीन है, जो लोग झुग्गी झोपड़ी में निवास करते हैं या किराए के मकान में निवास करते हैं ऐसे सारे घटकों के लिए भाजपा का कार्यकर्ता घर-घर पहुंच कर इन्हें इनके अधिकार के लिए मुख्यमंत्री के नाम आवेदन फार्म भरवा रहे हैं। फार्म का विधिवत पंजीयन भी किया जा रहा है। फार्म भरवाने की प्रक्रिया सम्पूर्ण 48 वार्डों में चलाकर कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार से गरीबों के लिए बनने वाले प्रधानमंत्री आवास/मोर आवास-मोर अधिकार का राज्यांश अविलंब जारी करने हेतु बाध्य करेगी।

नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा जगदलपुर में कांग्रेस के विधायक निगम में कांग्रेस की महापौर के साथ-साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस के विधायक/महापौर कभी इन्होंने गरीबों के हक के लिए ना सड़क में ना विधानसभा में इनके मकान की चिंता नहीं की, सिर्फ गरीब जनता को बेवकूफ बनाया है। कांग्रेस के सारे जनप्रतिनिधि दोनों हाथ से गरीबों के हक को लूटने में भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। गरीबों का चाहे चावल के रूप में हो चाहे पेंशन के रूप में हो या बेरोजगारी भत्ते, बिजली बिल हाफ चाहे पट्टे के रूप में हो या गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास या मोर आवास मोर अधिकार की बात हो जिन्हें इन गरीबों ने वोट देकर जिताया है, इन्होंने भी इन गरीबों को ठुकराया। भाजपा नगर मंडल सारे गरीब परिवारों की हक की लड़ाई लड़ता रहा है आगे भी लड़ता रहेगा।

इस दौरान राजेश श्रीवास्तव, आर्यद्र सिंह आर्य, संग्राम सिंह राणा ,नीलम यादव, आशुतोष पाल,अभय दीक्षित, राजपाल कसेर, नागेश राव, उमेश वानखेडे, प्रेम यादव, ममता राणा, श्वेता गुप्ता अमर झा, सूर्यभूषण सिंह, आनंद झा, मधु मिश्रा, सोनसिंग बघेल, मनीता बघेल, कौशल्या यादव, अर्पणा आचार्या, संगीता सिंह, ममता राव, सोनू के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता के बीच सैकड़ों की संख्या में हितग्राही मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button