Hrithik Roshan: यशराज की War 2 हुई रिलीज, 25 बरस बाद भी बरकरार है ऋतिक का जादू

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

यशराज फिल्म (Yash Raj Films) की नई फिल्म ‘वार-2’ (War 2) आज 14 अगस्त को देश भर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के मुख्य अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने यूँ जनवरी में ही फिल्मों में अपने 25 बरस पूरे कर लिए हैं। लेकिन उसका असली जश्न अब शुरू हो रहा है। यशराज फिल्म (Yash Raj Films) ने ऋतिक (Hrithik Roshan) के साथ अपनी नयी फिल्म ‘वार-2’ (War 2) का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज करते हुए इसे ऋतिक (Hrithik Roshan) के फिल्मों में 25 साल को समर्पित किया है।

फिल्म का ट्रेलर बताता है कि ‘वार-2’ (War 2) उनकी पिछली फिल्म ‘वार’ (War) की तरह एक्शन का फुल डोज लिए है। अक्टूबर 2019 में प्रदर्शित ‘वार’ (War) का जब पहला संस्करण रिलीज हुआ था तो उसमें ऋतिक (Hrithik Roshan), वाणी कपूर (Vaani Kapoor), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) थे।  इस बार ऋतिक (Hrithik Roshan) के साथ आशुतोष (Ashutosh Rana) तो हैं ही। लेकिन इस बार नायिका कियारा आडवाणी (Kiara Advani) हैं तो साथ में जूनियर एनटीआर (Junior NTR) हैं।

जूनियर एनटीआर को भी फिल्मों में हुए 25 साल

इधर जूनियर एनटीआर (Junior NTR) को भी फिल्मों में काम करते हुए अब 25 साल हो गए हैं। ‘वार’ (War) ने तब 320 करोड़ रूपये का बिजनेस करके एक बड़ी सफलता अपने नाम दर्ज कर ली थी। इसलिए ‘वार-2’ (War 2) से भी सभी को बड़ी उम्मीदें हैं। लेकिन यह उम्मीदें कितनी पूरी होती हैं इसका सही आकलन 14 अगस्त को फिल्म के प्रदर्शन के बाद लगेगा।

25 बरस बाद भी बरकरार है ऋतिक का जादू

ऋतिक (Hrithik Roshan) के लिए यह भी प्रसन्नता की बात है कि फिल्मों में 25 बरस पूरे करने के बाद भी फिल्मकार और दर्शक दोनों उन्हें बराबर पसंद कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी उन्हें अक्सर अच्छी सफलता मिलती रही है। पिछली बार ‘वार’ के साथ आई उनकी एक और फिल्म ‘सुपर-30’ भी करीब 146 करोड़ रुपए कमाकर सफल रही थी। इसके बाद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की 2022 में आई ‘विक्रम वेधा’ और गत वर्ष प्रदर्शित ‘फाइटर’ भी सफल रहीं।

नाना की फिल्म से बाल कलाकार के रूप में रखा कदम

इधर ऋतिक (Hrithik Roshan) 51 बरस के हो गए हैं। यूँ ऋतिक (Hrithik Roshan) की ‘कहो न प्यार’ से पहले बाल कलाकार के रूप में पहली फिल्म ‘आशा’ मार्च 1980 में प्रदर्शित हुई थी। ऋतिक (Hrithik Roshan) के नाना और सुप्रसिद्द फ़िल्मकार जे ओमप्रकाश की ‘आशा’ के एक गीत ‘जाने हम सड़क के लोगों से’ पहली बार ऋतिक (Hrithik Roshan) ने फिल्मों में कदम रखा था। उस हिसाब से ऋतिक (Hrithik Roshan) को फिल्मों में अब 45 वर्ष हो गए हैं। लेकिन बतौर हीरो उनकी पहली फिल्म ‘कहो न प्यार है’, 14 जनवरी 2000 को रिलीज हुई थी।

अभिनय के साथ डांस से भी पूरी इंडस्ट्री को हिला दिया

मुझे याद है जब ‘कहो न प्यार है’ के प्रमोशन के सिलसिले में जाने माने फ़िल्मकार राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने अपने बेटे ऋतिक (Hrithik Roshan) से मिलवाया था तो वह जहां इस बात से उत्साहित थे कि उनका बेटा फिल्मों में लॉन्च होने वाला है। वहाँ उनके चेहरे पर एक निर्माता से ज्यादा एक पिता की चिंता भी साफ झलकती थी कि उनके बेटे को फिल्मों में सफलता मिलेगी या नहीं। लेकिन अपनी पहली ही फिल्म से ऋतिक (Hrithik Roshan) ने ऐसा कमाल किया कि सभी दंग रह गए। ‘कहो ना प्यार है’ में ऋतिक (Hrithik Roshan) ने अपनी रोहित और राज की भूमिकाओं में तो शानदार परफ़ोर्मेंस दी ही लेकिन उनके डांस ने तो पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया।

ऋतिक रोशन के कृष रूप में देश को अपना पहला सुपर हीरो मिला

इसके बाद वह अन्य निर्माताओं की फिल्मों में भी आए लेकिन 2003 में फिर से अपनी होम प्रोडक्शन में आई फिल्म ‘कोई मिल गया’ (Koi Mil Gaya) और उसके बाद 2006 में आई ‘कृष’ (Krrish) और फिर 2013 में आई ‘कृष-3’ (Krrish 3) ने तो सफलता के कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिये। साथ ही ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के कृष (Krrish) रूप में देश को अपना पहला सुपर हीरो भी मिल गया।

बार बार खुद को बेहतरीन अभिनेता साबित किया

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने करियर में एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में खुद को बार बार साबित किया। लेकिन उनकी ‘कोई मिल गया’ और ‘गुजारिश’ तो भुलाए नहीं भूलतीं। फिर ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘जोधा अकबर’, ‘अग्निपथ’, ‘धूम-2’, ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’, ‘बैंग बैंग’ और ‘काबिल’ भी ऋतिक (Hrithik Roshan) की यादगार फिल्में हैं।

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Vyjayanthimala: 92 बरस की हुईं वैजयंतीमाला, कैसी हैं कहां हैं, जानिए सबसे महंगी अभिनेत्री की जिंदगी के दिलचस्प किस्से

Related Articles

Back to top button