शाओमी ने 15 साल पूरे होने पर ग्राहकों को दिया तोहफा, नए Redmi Note 14 SE 5G की पहली ही सेल में दे डाला बंपर डिस्काउंट, जानिए ऑफर, कीमत और फीचर्स

कृतार्थ सरदाना। चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने हाल ही में 15 वर्ष पूरे कर लिए है। सन 2010 में कंपनी की शुरुआत हुई थी। भारत में शाओमी (Xiaomi) ने वर्ष 2014 में कदम रखा था। इस कारण भारत में कंपनी को शुरू हुए भी 11 साल पूरे हो चुके हैं। अपनी इसी वर्षगांठ पर शाओमी (Xiaomi) ने 2 नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 14 एसई (Redmi Note 14 SE 5G) और रेडमी 15 5जी (Redmi 15 5G) को लॉन्च करने का ऐलान किया है।

अब इन दो स्मार्टफोन में से एक रेडमी नोट 14 एसई (Redmi Note 14 SE 5G) को कंपनी ने 28 जुलाई को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का एक बजट स्मार्टफोन है जिसमें कई अच्छे फीचर्स भी मिल रहे हैं। फोन की सेल 7 अगस्त से शुरू होनी थी। लेकिन शाओमी (Xiaomi) अपने इस फोन को लेकर इतनी उत्साहित है कि कंपनी ने फोन की सेल आज शुक्रवार 1 अगस्त से ही शुरू कर दी। पहली सेल के दौरान कंपनी फोन पर कई आकर्षित ऑफर भी दे रही है।

क्या है ऑफर

रेडमी नोट 14 एसई 5जी (Redmi Note 14 SE 5G) लाल (Crimson Red), सफेद (Mystique White), और काले (Titan Black) जैसे 3 रंगों में पेश हुआ है। इस फोन की कीमत 14,999 रूपये रखी गई है।

पहली सेल के दौरान रेडमी (Redmi) के इस लेटेस्ट फोन पर 1000 रूपये का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इससे ग्राहकों को फोन 13,999 रूपये की कीमत में मिल जाएगा। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर और ईएमआई के विकल्प भी मौजूद है।

Redmi Note 14 SE 5G के फीचर्स

1 डिस्प्ले – इस फोन में 6.67 इंच की स्क्रीन पर 120 hz के रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी (Full HD) एमोलेड (AMOLED) डिस्पले मिलेगा। फोन में 2100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा  फोन की स्क्रीन Corning Gorilla Glass 5 फीचर से लैस है जो इसे सुरक्षा प्रदान करने का काम करेगा।

2 प्रोसेसर- यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो MediaTek Dimensity 7025-Ultra प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है।

3 कैमरा – इस फोन में ट्रिपल मेगापिक्सल कैमरा है जिसमें 50 MP का Sony LYT-600 कैमरा लगाया गया है। इसके साथ ही 8 MP का अल्ट्रा वाइड और 2 MP का मैक्रो कैमरा फ्लैश के साथ मिलता है। फोन में 20 MP का फ्रंट कैमरा लगाया गया है।

4 रैम और मेमोरी- Redmi Note 14 SE फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई  है.  फोन में 8 जीबी तक की वर्चुअल रैम भी मिलती है।

5 बैटरी- इस फोन में 5110 mah की बैटरी लगाई गई है, जिसके लिए 45W का फ़ास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है।

6 ओएस- यह फोन एंड्राइड 14 (Android 14) आधारित  Hyper OS 1.0 के साथ लॉन्च हुआ है।

7 AI फीचर्स- इस फोन में AI Eraser, AI Magic Sky और AI Album जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

8 अन्य फीचर्स- Redmi Note 14 SE 5G स्मार्टफोन डुअल सिम 5जी के सपोर्ट के साथ आता है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमोस (Dolby Atmos) साउंड से लैस डुअल स्पीकर के साथ 3.5 एमएम जैक भी लगाया गया है। इसके अलावा फोन को IP64 की रेटिंग भी मिली है, जो फोन को धूल-मिट्टी और पानी से सुरक्षा प्रदान करने का प्रमाण देती है।

यह भी पढ़ें- Moto G96 5G: मोटोरोला ने बाज़ार में उतरा 3D कर्व्ड POLED डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, कीमत जान झट से खरीद लेंगे फोन

Related Articles

Back to top button