WAVES Summit 2025: सम्पन्न हुआ प्रथम वेव्स समारोह, जानिए मनोरंजन जगत के इस महा सम्मेलन के 4 दिन में क्या क्या हुआ

वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES 2025) का प्रथम संस्करण रविवार मुंबई में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया, जिसमें प्रदर्शकों, प्रमुख उद्योगपतियों, स्टार्टअप्स, नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और आम जनता की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। यह समिट मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र के इकोसिस्टम के लिए एक महत्वपूर्ण सम्मिलन बिंदु के रूप में उभरा, जिसमें इस उद्योग के प्रत्येक क्षेत्र- प्रसिद्ध कलाकारों और प्रभावशाली कॉन्टेंट क्रिएटर्स से लेकर तकनीकी नवोन्मेषकों और कॉर्पोरेट लीडर्स तक की भागीदारी देखने को मिली। प्रदर्शनियों, पैनल चर्चाओं और बी2बी सहयोगों के जीवंत मिश्रण के साथ, इस कार्यक्रम में लोगों की उल्लेखनीय उपस्थिति देखी गई तथा मीडिया एवं मनोरंजन जगत में उभरते ग्लोबल पावरहाउस के रूप में भारत की स्थिति की पुष्टि हुई।
रचनात्मकता, तकनीक और कहानी सुनाने के इस उत्सव की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सितारों से सजे-धजे एक कार्यक्रम में इसके प्रथम संस्करण के उद्घाटन के साथ हुई। अपने उद्घाटन भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि वेव्स केवल एक परिवर्णी शब्द भर नहीं, अपितु संस्कृति, रचनात्मकता और सार्वभौमिक कनेक्टिविटी की लहर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत फिल्म निर्माण, डिजिटल कॉन्टेंट, गेमिंग, फैशन, संगीत और लाइव कॉन्सर्ट के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने दुनिया भर के क्रिएटर्स से बड़े ख्वाब बुनने और अपनी कहानियां सुनाने; निवेशकों से केवल प्लेटफार्मों में ही नहीं, बल्कि लोगों में निवेश करने; और भारतीय युवाओं से – अपनी एक बिलियन अनकही कहानियां दुनिया को सुनाने का आह्वान किया। वेव्स को भारत की ऑरेंज इकोनॉमी का आगाज़ घोषित करते हुए उन्होंने युवाओं से इस रचनात्मक उफान का नेतृत्व करने और भारत को ग्लोबल क्रिएटिव हब बनाने का आग्रह किया।
उच्च प्रभाव वाले ज्ञान सत्र
पीएम मोदी के विज़न को आगे बढ़ाते हुए, बीते चार दिनों में वेव्स 2025 ने विचारों, कौशलों और क्षेत्रीय बोध के उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान के एक मंच का कार्य किया। वेव्स 2025 के कॉन्फ्रेंस ट्रैक ने दुनिया भर के विचारकों, प्रमुख उद्योगपतियों, नीति निर्माताओं और पेशेवरों को एक साथ लाते हुए संवाद और सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच का कार्य किया। इस समिट में सिलसिलेवार ढंग से सावधानीपूर्वक क्यूरेट किए पूर्ण सत्रों, ब्रेकआउट डिस्कशन्स और मास्टर क्लास के जरिए मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग के भविष्य को आकार देने वाले नवीनतम नवाचारों और उभरती रणनीतियों की पड़ताल की गई। इन सत्रों ने सभी क्षेत्रों और विशेषज्ञताओं में विचारों के सार्थक आदान-प्रदान को सक्षम बनाया।
वेव्स का प्रथम संस्करण उच्च प्रभाव वाले ज्ञान सत्रों तथा प्रसारण और इन्फोटेनमेंट, एवीजीसी-एक्सआर, डिजिटल मीडिया और फिल्मों सहित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करने वाले विमर्श के लिए जाना जाएगा। तीन मुख्य हॉल (प्रत्येक में 1,000 से अधिक प्रतिभागियों को समायोजित करने की क्षमता) तथा 75 से 150 तक की क्षमता वाले पांच अतिरिक्त हॉल में 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं को प्रस्तुत करने वाले 140 से अधिक सत्रों के साथ इस समिट में भारी तादाद में लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई – कई सत्रों में खचाखच भीड़ देखी गई।
पूर्ण सत्रों में मुकेश अंबानी, टेड सारंडोस, किरण मजूमदार-शॉ, नील मोहन, शांतनु नारायण, मार्क रीड, एडम मोसेरी और नीता अंबानी जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों के 50 से अधिक मुख्य भाषण हुए। उनके विचारों ने उभरते मनोरंजन उद्योग, विज्ञापन परिदृश्य और डिजिटल परिवर्तन के बारे में आकर्षक दृष्टिकोण प्रस्तुत किए। चिरंजीवी, मोहनलाल, हेमा मालिनी, अक्षय कुमार, नागार्जुन, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अल्लू अर्जुन और शेखर कपूर सहित फिल्मी हस्तियों ने वर्चुअल प्रोडक्शन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में सिनेमा और कॉन्टेंट निर्माण के भविष्य के बारे में विचारोत्तेजक बातचीत की। इनमें से कई तो वेव्स सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी थे।
वेव्स 2025 में व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करने और रचनात्मक अन्वेषण के लिए 40 मास्टर क्लासेज़ डिज़ाइन की गई थीं। आमिर खान द्वारा द आर्ट ऑफ एक्टिंग, फरहान अख्तर द्वारा क्राफ्ट ऑफ डायरेक्शन और माइकल लेहमैन द्वारा इनसाइट्स इनटू फिल्म मेकिंग जैसे सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को उद्योग की तकनीकों से सीधे रूबरू कराया गया। अन्य सत्रों में अमेज़न प्राइम द्वारा पंचायत के निर्माण, एआर लेंस डिजाइन करने, एआई अवतार बनाने और जनरेटिव एआई का उपयोग करके गेम विकसित करने जैसी पर्दे के पीछे की कहानियों को जाना गया। इन सत्रों ने पेशेवरों और महत्वाकांक्षी क्रिएटर्स को तेजी से विकसित हो रही रचनात्मक अर्थव्यवस्था में आगे रहने के लिए कार्रवाई योग्य ज्ञान और उपकरण प्रदान किए।
वेव्स में 55 ब्रेकआउट सत्र भी प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने प्रसारण, डिजिटल मीडिया, ओटीटी, एआई, संगीत, समाचार, लाइव इवेंट, एनिमेशन, गेमिंग, वर्चुअल प्रोडक्शन, कॉमिक्स और फिल्म निर्माण जैसे विशिष्ट विषयों पर गहन चर्चा का एक मंच प्रदान किया। इन इंटरैक्टिव सत्रों में मेटा, गूगल, अमेज़न, एक्स, स्नैप, स्पॉटिफ़ाई, डीएनईजी, नेटफ्लिक्स और एनवीआईडीआईए जैसी प्रमुख कंपनियों के वरिष्ठ पेशेवरों के साथ-साथ फिक्की, सीआईआई और आईएमआई जैसे उद्योग निकायों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। क्षेत्र-विशिष्ट बोध और सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन की गई इन चर्चाओं में महत्वपूर्ण चुनौतियों पर गौर किया गया तथा विकास और नवाचार के लिए नई दिशाएँ निर्धारित की गईं ।
वेव्स बाज़ार ने व्यापारिक सौदों में 1328 करोड़ रुपये जुटाए
वेव्स के तत्वावधान में आयोजित वेव्स बाज़ार के प्रथम संस्करण ने स्वयं को रचनात्मक उद्योगों में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सहयोग के लिए प्रमुख मंच के रूप में स्थापित शानदार सफलता हासिल की। बाज़ार में फिल्म, संगीत, रेडियो, वीएफएक्स और एनीमेशन क्षेत्रों में 1328 करोड़ रुपये के व्यापारिक सौदे या लेनदेन दर्ज किए गए। कुल अनुमानित परिणाम में से, अकेले बी2बी बैठकों से ही 971 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। बाज़ार का एक प्रमुख आकर्षण क्रेता-विक्रेता बाज़ार रहा, जिसमें 3,000 से अधिक बी2बी बैठकें हुईं। अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के तहत हासिल एक बड़ी उपलब्धि में, फिल्म इंडिया स्क्रीन कलेक्टिव और न्यूजीलैंड के स्क्रीन कैंटरबरी एनजेड ने न्यूजीलैंड में पहला भारतीय फिल्म महोत्सव शुरू करने के एक सहयोगपूर्ण प्रस्ताव की घोषणा की।
ओनली मच लाउडर के सीईओ तुषार कुमार और रूसी कंपनी गैजप्रोम मीडिया के सीईओ अलेक्सांद्र झारोव द्वारा रूस और भारत में क्रॉस-कल्चरल फेस्टिवल्स में सहयोग करने तथा कॉमेडी और म्यूजिक शो का सह-निर्माण करने के लिए समझौता ज्ञापन पर शीघ्र ही बातचीत करने की घोषणा किया जाना एक और उपलब्धि रही।
प्राइम वीडियो और सीजे ईएनएम की ओर से बहु-वर्षीय सहयोग की घोषणा बाज़ार का एक अन्य मुख्य आकर्षण रहा, क्योंकि इसके तहत प्रीमियम कोरियाई कॉन्टेंट को वैश्विक स्तर पर पहुँचाने के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की घोषणा की गई। अन्य उपलब्धियों में भारत की पहली आधिकारिक भारत-ब्रिटेन सह-निर्माण फिल्म ‘देवी चौधरानी’ और ब्रिटेन के फ्यूजन फ्लिक्स और जेवीडी फिल्म्स का सह-निर्माण ‘वायलेटेड’ फिल्म की घोषणा शामिल हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने 8,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर किए हस्ताक्षर
महाराष्ट्र सरकार ने भी वेव्स में 8,000 करोड़ रुपये मूल्य के एमओयू पर हस्ताक्षर करके इस समिट में व्यावसायिक अहमियत जोड़ी है। यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क और यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में से प्रत्येक के साथ 1,500 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जबकि राज्य के उद्योग विभाग ने प्राइम फोकस और गोदरेज के साथ क्रमशः 3,000 करोड़ रुपये और 2,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
वैश्विक मीडिया संवाद 2025 में सदस्य देशों ने ‘वेव्स घोषणापत्र’ को अंगीकार किया
मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स 2025) के दौरान 77 देशों की भागीदारी के साथ आयोजित किया गया वैश्विक मीडिया संवाद 2025 एक ऐतिहासिक आयोजन रहा, जिसने वैश्विक मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। इस संवाद ने सांस्कृतिक संवेदनशीलताओं का सम्मान करते हुए रचनात्मकता को बढ़ावा देने की दिशा में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की शक्ति पर प्रकाश डाला।
सदस्य देशों ने डिजिटल अंतर को पाटने तथा विश्व शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए मीडिया का लाभ उठाने की तत्काल आवश्यकता पर जोर देते हुए सामूहिक रूप से ‘वेव्स घोषणापत्र’ को अंगीकार किया। चर्चाओं के दौरान विविध संस्कृतियों को एकजुट करने में फिल्मों की गहन भूमिका और तकनीकी प्रगति द्वारा परिवर्धित रचनात्मक अर्थव्यवस्था में व्यक्तिगत कहानियों के बढ़ते महत्व को रेखांकित किया गया।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कौशल विकास और नवाचार के माध्यम से युवाओं के सशक्तिकरण की वकालत करते हुए प्रौद्योगिकी और परंपरा के बीच तालमेल की आवश्यकता पर बल दिया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कॉन्टेंट के सृजन पर प्रौद्योगिकी के परिवर्तनकारी प्रभाव और स्थानीय कॉन्टेंट, सह-निर्माण समझौतों और संयुक्त वित्त पोषण पहलों को बढ़ावा देने के अत्यंत महत्वपूर्ण महत्व पर प्रकाश डाला। भारत के “क्रिएट इन इंडिया” चेलैंज में 700 से अधिक ग्लोबल क्रिएटर्स की सफलतापूर्वक पहचान की गई, और अगले संस्करण में इसे 25 भाषाओं में विस्तारित करने की योजना है। इस समिट ने रचनात्मक उत्कृष्टता और नैतिक कॉन्टेंट के सृजन पर जोर देते हुए मीडिया एवं मनोरंजन के क्षेत्र में भविष्य के वैश्विक सहयोग के लिए एक मजबूत नींव रखी।
वेवएक्स: मीडिया एवं मनोरंजन के क्षेत्र में महत्वाकांक्षी स्टार्ट-अप्स के लिए एक्सेलेरेटर
वेव्स स्टार्ट-अप एक्सेलरेटर ने 30 एमएंडई स्टार्ट-अप्स का चयन किया, ताकि वे बोर्ड में शामिल 45 प्रमुख एंजल निवेशकों में शुमार लुमिकाई, जियो, कैबिल, वार्मअप वेंचर्स जैसे बड़े निवेशकों के सामने अपने अनूठे विचारों को सीधे तौर पर प्रस्तुत कर सकें। इस पहल के तहत 1000 से अधिक स्टार्ट-अप्स ने पंजीकरण कराया था और इसके तहत 50 करोड़ रुपये के निवेश के बारे में चर्चा शुरु हुई, जो पाइपलाइन में हैं।
इसके अलावा, समर्पित स्टार्ट-अप मंडप में 100 से अधिक स्टार्ट-अप्स ने संभावित निवेशकों के सामने अपने विचार और उत्पाद प्रदर्शित किए। एक पहल के रूप में वेवएक्स का उद्देश्य विशेष रूप से मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र पर केंद्रित एंजल निवेशक नेटवर्क बनाकर स्टार्ट-अप्स के फलने-फूलने और बढ़ने के लिए स्पष्ट निवेश इकोसिस्टम बनाना है। वेवएक्स में टियर 1 और टियर 2 के स्टार्ट-अप्स ने अपनी चमक बिखेरी और उनके संस्थापक आकर्षण का केंद्र रहे। ऐसे क्रिएटर्स को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए, वेवएक्स इनक्यूबेटरों का एक नेटवर्क स्थापित करेगा, जिसमें सहायता प्रदान करने के लिए समर्पित सलाहकार और सीड इन्वेस्टमेंट के लिए निवेशक होंगे। वेवएक्स अद्वितीय है, क्योंकि यह उन विचारों को बढ़ावा देता है जो अभी तक कोई स्पष्ट उत्पाद नहीं है, लेकिन उसमें अपार संभावनाएं विद्यमान हैं।
वेव्स 2025 में जारी की गईं प्रमुख रिपोर्ट्स
मुंबई में आयोजित वेव्स समिट 2025 में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने पांच प्रमुख रिपोर्ट जारी कीं। ये रिपोर्ट्स भारत के विकसित हो रहे मीडिया एवं मनोरंजन इकोसिस्टम का व्यापक विवरण प्रदान करती हैं, जिसमें कॉन्टेंट निर्माण, नीतिगत रूपरेखा और लाइव इवेंट जैसे प्रमुख पहलू शामिल हैं।
- मीडिया एवं मनोरंजन पर सांख्यिकीय पुस्तिका 2024-25: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा तैयार की गई सांख्यिकीय पुस्तिका भारत के मीडिया परिदृश्य के बारे में महत्वपूर्ण डेटा-संचालित अंतर्दृष्टि प्रदान करती है। यह प्रसारण, डिजिटल मीडिया, फिल्म प्रमाणन और सार्वजनिक मीडिया सेवाओं में वृद्धि के रुझानों को रेखांकित करते हुए अनुभवजन्य साक्ष्य के आधार पर भविष्य के नीति निर्माण और उद्योग रणनीतियों के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करती है।
- बीसीजी द्वारा ‘कॉन्टेंट से कॉमर्स तक’: बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप की रिपोर्ट 2 से 2.5 मिलियन सक्रिय डिजिटल क्रिएटर्स के अनुमान के साथ भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था की त्वरित और व्यापक वृद्धि पर प्रकाश डालती है। ये क्रिएटर्स 350 बिलियन डॉलर से ज़्यादा के सालाना खर्च को प्रभावित करते हैं, जिनके 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर से ज़्यादा हो जाने का अनुमान है। यह क्रिएटर्स के साथ लेन-देन संबंधी सहभागिताओं पर दीर्घकालिक, प्रामाणिक साझेदारी बनाने पर ज़ोर देती है।
- अर्न्स्ट एंड यंग द्वारा ‘अ स्टूडियो कॉल्ड इंडिया’: अर्न्स्ट एंड यंग की रिपोर्ट भारत द्वारा अपनी भाषाई विविधता, समृद्ध संस्कृति और तकनीकी विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए वैश्विक कॉन्टेंट केंद्र के रूप में उसकी परिकल्पना करती है। यह एनीमेशन और वीएफएक्स सेवाओं में भारत के 40%-60% लागत लाभ और भारतीय ओटीटी कॉन्टेंट की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय मांग को रेखांकित करती है, जो वैश्विक सांस्कृतिक कूटनीति में भारत की भूमिका को मजबूत करती है।
- “लीगल करंट्स एंड लाइव इवेंट्स इंडस्ट्री रिपोर्ट्स : खेतान एंड कंपनी की लीगल हैंडबुक में प्रभावशाली मार्केटिंग और अनुपालन मानदंडों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को शामिल किया गया है, जिससे मीडिया हितधारकों को भारत के विनियामक परिदृश्य को समझने में मदद मिलती है। इसके अतिरिक्त, तेजी से बढ़ते इस क्षेत्र को सहायता देने के लिए उन्नत बुनियादी ढांचे और सुव्यवस्थित लाइसेंसिंग प्रक्रियाओं की वकालत करते हुए भारत के लाइव इवेंट उद्योग पर जारी श्वेत पत्र में इस क्षेत्र की 15% वृद्धि दर को रेखांकित किया गया है।
भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान: राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र
भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) – मुंबई में स्थापित किया जा रहा एक राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र रचनात्मक अर्थव्यवस्था के लिए क्षमता निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा। एवीजीसी-एक्सआर क्षेत्र के लिए विशेष रूप से समर्पित, इस संस्थान की स्थापना को वेव्स 2025 के तीसरे दिन औपचारिक रूप दिया गया। वेव्स आईआईसीटी को एमएंडई क्षेत्र में एक विश्व स्तरीय संस्थान के रूप में परिवर्तित करने के लिए उद्योग संघों के साथ रणनीतिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने का भी साक्षी बना।
इन रणनीतिक संघों को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाने वाले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में भारत के ग्लोबल लीडर बनने की क्षमता पर जोर देते हुए कहा कि जैसे आईआईटी और आईआईएम प्रौद्योगिकी और प्रबंधन शिक्षा के मानक हैं, उसी तरह आईआईसीटी अपने क्षेत्र में एक प्रमुख संस्थान के रूप में विकसित होने की राह पर अग्रसर है। दीर्घकालिक सहयोग प्रदान करने के लिए अपना हाथ बढ़ाने वाली कुछ कंपनियों में जियोस्टार, एडोब, गूगल और यूट्यूब, मेटा, वाकोम, माइक्रोसॉफ्ट और एनवीआईडीआईए शामिल हैं।
क्रिएट इन इंडिया चैलेंज और क्रिएटोस्फेयर: क्रिएटिव टैलेंट का वैश्विक उत्सव
क्रिएट इन इंडिया चैलेंज (सीआईसी) सीजन 1 का भव्य समापन वेव्स 2025 की सबसे खास उपलब्धियों में से एक रहा, जिसमें 60 से ज़्यादा देशों से लगभग एक लाख पंजीकरण हुए थे। वेव्स के तहत एक प्रमुख पहल के रूप में लॉन्च किया गया सीआईसी एनीमेशन, एक्सआर, गेमिंग, एआई, फ़िल्म निर्माण, डिजिटल म्यूज़िक और अन्य क्षेत्रों में अलग-अलग उम्र, भूगोल और विषयों के क्रिएटर्स को एक साथ लाया। इस पहल ने इसमें भाग लेने वाले हर क्रिएटर को स्टार बना दिया है।
32 कल्पनाशील और भविष्योन्मुखी चैलेंज में से 750 से अधिक फाइनलिस्ट चुने गए, जिनमें 1100 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी थे। इन प्रतिभाशाली व्यक्तियों ने वेव्स के एक समर्पित नवाचार क्षेत्र क्रिएटोस्फीयर में अपने कार्य का प्रदर्शन किया, अपनी परियोजनाएँ प्रस्तुत कीं, जहाँ वे संभावित सहयोग के लिए प्रमुख उद्योगपतियों के साथ नेटवर्क बना सकते थे।
क्रिएट इन इंडिया चैलेंज महज एक प्रतियोगिता से परे, विविधता, युवा ऊर्जा तथा परंपरा और तकनीक दोनों में निहित कहानी कहने का जश्न मनाने वाले एक आंदोलन में बदल गया। 12 से 66 वर्ष की आयु के फाइनलिस्ट और सभी भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की मजबूत भागीदारी के साथ, इस पहल ने समावेशिता और आकांक्षा को मूर्त रूप दिया। क्रिएटोस्फियर ग्रासरूटस इनोवेशन, ड्रोन स्टोरीटेलिंग और फ्यूचर-रेडी कॉन्टेंट जैसे विषयों के लिए एक लॉन्चपैड भी रहा, जो भविष्य के क्रिएटिव इंडिया की झलक पेश करता है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीआईसी के पुरस्कार समारोह के दौरान ठीक ही कहा, “अभी तो यात्रा शुरू हुई है।” और भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान जैसी पहलों के साथ, गति और भी मजबूत होती जा रही है।
8वां राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन और सीआर के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार
वेव्स के अंतर्गत आयोजित 8वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कार्यक्रम में 12 उत्कृष्ट सामुदायिक रेडियो स्टेशनों को राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार से सम्मानित किया। डॉ. एल. मुरुगन ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य नवाचार, समावेशिता और प्रभाव के माध्यम से भारत में सामुदायिक मीडिया परिदृश्य को मजबूत बनाना है। यह सम्मेलन संवाद और सहयोग का अवसर प्रदान करने के लिए देश भर के 400 से अधिक सामुदायिक रेडियो (सीआर) स्टेशनों के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाया। वर्तमान में, देश भर में 531 सीआर स्टेशन हैं।
भारत मंडप – “कला से कोड तक” भारत की यात्रा
भारत मंडप, वेव्स 2025 में आगंतुकों को कहानी सुनाने की भारत की परंपराओं की निरंतरता से रूबरू कराने वाला एक ऐसा इमर्सिव व्यूइंग ज़ोन रहा, जिसका जनता ने जी भर के स्वागत किया और जिसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। “कला से कोड तक” थीम के तहत इस मंडप ने मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में – मौखिक और दृश्य परंपराओं से लेकर अत्याधुनिक डिजिटल नवाचारों तक में भारत के विकास की आकर्षक कहानी पेश की।
मंडप में पहले से चल रही तकनीकी प्रगति की नई लहरों के साथ हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संतुलित करते हुए भारत की आत्मा को प्रस्तुत किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वेव्स 2025 के उद्घाटन के दिन इस मंडप का दौरा किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस मंडप का दौरा किया और भारत की गाथा सुनाने में इसकी भूमिका की सराहना की। इस मंडप में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और यहाँ पहुँचे आगंतुक हमारे देश के कई खजानों को यहाँ पाकर विस्मय और आश्चर्य में डूब गए।
भारत की रचनात्मक यात्रा का कीर्तिगान करते हुए यह भारत मंडप केवल कॉन्टेंट की प्रदर्शनी ही नहीं, बल्कि एक रचयिता के रूप में भारत की शक्तिशाली अभिव्यक्ति भी था। इसने भारत की सांस्कृतिक गहराई, कलात्मक उत्कृष्टता और कहानी सुनाने में वैश्विक स्तर पर उभरते प्रभुत्व को दर्शाया।
रचनात्मक अर्थव्यवस्था के उज्ज्वल भविष्य के वचन के साथ वेव्स का समापन
वेव्स 2025 ने रचनात्मकता, वाणिज्य और सहयोग को सहजता से एक साथ लाने वाले वैश्विक मंच के रूप में मानक स्थापित किया है। इस समिट ने दूरदर्शी नीतिगत घोषणाओं और ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय समझौतों से लेकर मजबूत व्यापारिक सौदों और अभूतपूर्व स्टार्टअप निवेशों तक, रचनात्मक अर्थव्यवस्था में ग्लोबल लीडर के रूप में भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा को रेखांकित किया।
77 सहभागी देशों द्वारा वेव्स घोषणापत्र को अंगीकार किया जाना तथा वेव्स बाज़ार और वेवएक्स एक्सेलेरेटर की सफलता सामूहिक रूप से नवाचार, समावेशिता और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी पर आधारित भविष्य को इंगित करती है। इस ऐतिहासिक प्रथम संस्करण का अब पटाक्षेप हो रहा है। वेव्स (WAVES 2025) ने न केवल भारत की रचनात्मक शक्ति का प्रदर्शन किया है, बल्कि एक ऐसे सतत वैश्विक आंदोलन को भी उत्प्रेरित किया है – जो दुनिया भर के क्रिएटर्स की आवाज़ को प्रेरित करता रहेगा, उसमें निवेश करता रहेगा और उसे बुलंद रखेगा।