WAVES 2025: वेव्स से मनोरंजन जगत में महाशक्ति बनेगा भारत, जानिए पीएम मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को

- प्रदीप सरदाना
वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक
भारतीय सिनेमा के साथ हमारा टेलीविज़न और गीत-संगीत विश्व भर में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ऐसा सपना देखा है, जिससे भारत मनोरंजन जगत में महाशक्ति बन सकेगा। इसके लिए मुंबई में 1 से 4 मई को देश के पहले ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेंमेंट समिट’ (WAVES वेव्स) का आयोजन किया जा रहा है।
तैयारियों पर अश्वनी वैष्णव ही नहीं पीएम मोदी ने भी रखी है नज़र
संभावना है कि यह पहला मनोरंजन शिखर सम्मेलन मनोरंजन के साथ मीडिया जगत के लिए भी मील का पत्थर सिद्द हो सकेगा। पिछले कुछ महीनों से सूचना प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) सहित पूरा सूचना प्रसारण मंत्रालय इस सम्मेलन को भव्य और विशाल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां में जुटा है। पीएम मोदी (PM Modi) स्वयं इस शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर नज़र रखे हैं।
सलाहकार मण्डल में जुड़े हैं बड़े-बड़े नाम
इसके आयोजन में फिल्म उद्योग ही नहीं देश के कई प्रमुख उद्योगपति, तकनीकी दुनिया के दिग्गज और रचनात्मक क्षेत्र की विभिन्न हस्तियाँ जुड़ रही हैं। शिखर सम्मेलन के सलाहकार मण्डल में जहां फिल्म क्षेत्र से अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, रजनीकांत, मोहनलाल, चिरंजीवी, हेमा मालिनी, शेखर कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, अनिल कपूर, शाहरुख खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, अनुपम खेर, एआर रहमान, आशा भोसले, एकता कपूर, भूषण कुमार और अजय बिजली जैसे दिग्गज शामिल हैं। वहाँ मुकेश अंबानी, आनंद महेन्द्रा, सुंदर पेचई, सत्या नड़ेला, संजीव गोयनका और रवि आहूजा सहित कुछ और भी बड़े नाम हैं।
दुनिया भर के मीडिया-मनोरंजन के दिग्गज एक मंच पर
पीएम मोदी तो ‘वेव्स’ को लेकर विभिन्न मंचों पर कह चुके हैं-‘’वेव्स की लहर, हर घर हर दिल तक पहुंचनी चाहिए। मनोरंजन उद्योग आज विश्व के सबसे बड़े उद्योग में एक है। आज दुनिया जिस तेजी से तकनीक और एआई (AI) की ओर बढ़ रही है। इससे अब मनोरंजन उद्योग का और भी विकास होगा। ऐसे समय में हमने कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करने और इसका जश्न मनाने के लिए ‘वेव्स’ (Waves) का मंच बनाया है। आपने ‘दावोस’ के बारे में सुना होगा, जहां अर्थ जगत के महारथी जुड़ते हैं। उसी तरह ‘वेव्स’ में दुनिया भर के मीडिया और मनोरंजन जगत के दिग्गज और क्रिएटिव वर्ल्ड के लोग भारत में एक मंच पर एकत्र होंगे।”
‘क्रिएट इन इंडिया’ विश्व भर के कलाकारों को भारत आने के अवसर देगा
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा “वेव्स भारतीय कलाकारों को ‘कंटेन्ट’ बनाने के साथ उन्हें वैश्विक बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। साथ ही ‘क्रिएट इन इंडिया’ विश्व भर के कलाकारों को भारत आने के अवसर देगा। हमारे यहाँ फिल्मों, पॉडकास्ट, गेमिंग, संगीत, कॉमिक्स, ए आर और वी आर का बहुत जीवंत और रचनात्मक उद्योग है। हमने ‘क्रिएट इन इंडिया’ का मंत्र लेकर इसे और बड़े स्तर पर ले जाने का निर्णय किया है। देश में मई में तो प्रथम मनोरंजन शिखर सम्मेलन का आयोजन हो ही रहा है। लेकिन यह सिलसिला आगे भी लगातार चलेगा।‘’
एआर रहमान और श्रेया घोषाल सहित कई कलाकार रंगारंग प्रस्तुतियाँ देंगे
चार दिनों के इस शिखर सम्मेलन में दिन भर जहां मनोरंजन और मीडिया जगत के विभिन्न मुद्दों और चुनौतियों के साथ नवाचार और संभावनाओं पर चर्चा होगी। वहाँ हर रोज शाम 6 बजे के बाद दो सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें एआर रहमान (AR Rahman) और श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) सहित देश विदेश के कई कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुतियाँ देंगे। इसी के साथ वेव्स के मंच पर 60 देशों से चुनी गयी उन 750 प्रतिभाओं को भी प्रस्तुत किया जाएगा। जिन्होंने ‘क्रिएट इन इंडिया चेलेंज’ की 32 प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विजय प्राप्त की है।
WAVES 2025 is here!!
Setting the stage for global entertainment in India.Join us in📍Mumbai
🗓️ 1st-4th May pic.twitter.com/YuH36ZPltu— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 18, 2025
भारत मनोरंजन जगत में विश्व की महाशक्ति बन सकेगा
इस प्रतियोगिता के लिए 1100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों सहित कुल लगभग एक लाख व्यक्तियों ने पंजीकरण किया था। देखा जाये तो यह मंच अंतरराष्ट्रीय सदभाव और सांस्कृतिक विविधता और कूटनीति के लिए एक शक्तिशाली मंच तो बनेगा ही। साथ ही इस डिजिटल युग की चुनौतियों और अवसर दोनों को प्रस्तुत करेगा। भारत इससे मनोरंजन जगत में विश्व की महाशक्ति बन सकेगा। साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था को नया शिखर देकर विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में भी इससे बड़ा सहयोग मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Ganga Ram: सलमान खान ने अपने नौकर के नाम पर ही रखा फिल्म का नाम ‘गंगा राम’