छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 किलों को यूनेस्को ने विश्व धरोहर सूची में किया शामिल, पीयूष गोयल बोले केवल महाराष्ट्र नहीं पूरे भारत के गौरव हैं

केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 ऐतिहासिक किलों को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने पर महाराष्ट्र की जनता को बधाई दी है। इसे एक अद्वितीय उपलब्धि बताते हुए पीयूष गोयल ने कहा, “यह मील का पत्थर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढा तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार के अथक प्रयासों के कारण संभव हो पाया है।”
उत्तर मुंबई के सांसद गोयल ने गर्व के साथ बताया कि इन 12 किलों में से 11 महाराष्ट्र में और 1 तमिलनाडु में स्थित है जो इस बात का प्रमाण है कि छत्रपति शिवाजी महाराज केवल महाराष्ट्र नहीं बल्कि पूरे भारत के गौरव हैं। उन्होंने कहा “शिवाजी महाराज ने अपने नेतृत्व और अदम्य साहस से भारत को एक सूत्र में पिरोया। अब इन 12 किलों को वैश्विक मान्यता मिलने से उनकी विरासत और अधिक सशक्त एवं प्रासंगिक हो गई है।”
पीयूष गोयल ने विश्वास जताया कि यह अंतरराष्ट्रीय मान्यता विश्वभर के पर्यटकों और इतिहास प्रेमियों को आकर्षित करेगी, जिससे भारत के सांस्कृतिक पर्यटन और धरोहर अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा “मुझे आज भी याद है, स्कूल के दिनों में हम रायगढ़ और लोहगढ़ जैसे किलों पर ट्रेकिंग किया करते थे, यह मान्यता युवाओं, विशेषकर स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को शिवाजी महाराज के असाधारण जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी। यहां तक कि सरकारी सेवा में शामिल होने वाले युवा भी उनकी वीरता और प्रशासनिक दक्षता की कहानियों से ऊर्जा और प्रेरणा प्राप्त करेंगे।