Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता’ ‘अनुपमा’ को पछाड़ बना नंबर वन सीरियल

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

सोनी सब (Sony Sab) पर प्रसारित सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने टीआरपी में अन्य सभी शो को पछाड़ नंबर वन का सिंहासन अपने नाम कर लिया है। जबकि एक लंबे अरसे से अधिकतर ‘अनुपमा’ (Anupamaa) ही नंबर वन बना हुआ था। लेकिन बार्क इंडिया की 24 वें सप्ताह की टीआरपी रिपोर्ट (BARC TRP Report) के अनुसार ‘तारक मेहता’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने ‘अनुपमा’ (Anupamaa) को एक पायदान नीचे खिसकाकर पहले पायदान पर अपनी पताका फहरा दी है। साथ ही अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) तीसरे पायदान पर और चौथे पर ‘उड़ने की आशा’ (Udne Ki Aasha) तथा पांचवें नंबर पर ‘एडवोकेट अंजली अवस्थी’ (Advocate Anjali Awasthi) है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के लिए निश्चय ही यह उत्सव का मौका है। इसके नंबर वन होने से कई बातें सामने आती हैं। एक तो यह कि कॉमेडी में दम हो तो वह बड़े से बड़े ड्रामा सीरियल को पछाड़ सकती है। इससे ‘तारक मेहता’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को तो शिखर मिला ही है। साथ ही अन्य हास्य धारावाहिकों के लिए भी नयी राह खुलती है।

28 जुलाई को प्रसारण के 17 बरस पूरे होंगे

दूसरा यह भी कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के आगामी 28 जुलाई को प्रसारण के 17 बरस पूरे हो जाएंगे। अब तक इस शो के 4400 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। इससे यह भारत का सबसे लंबे समय तक चलने वाला पारिवारिक ‘सिटकॉम’ बना हुआ है। इसलिए ‘तारक’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की यह सफलता और भी बड़ी हो जाती है। क्योंकि इतने लंबे समय तक कोई भी और सीरियल दर्शकों के दिलों पर राज नहीं कर सका।

तारक में है दम

चाहे ‘तारक’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के इस दौरान कई कलाकार बदल गए। एक दो कलाकारों ने सीरियल को लेकर कुछ आरोप भी लगाए। फिर दया का चरित्र कबसे गायब है। पोपट लाल की शादी हर बार अंत समय पर रुक जाती है। लेकिन इन सबके बावजूद ‘तारक मेहता’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की लोकप्रियता में कमी नहीं आना दर्शाता है कि ‘तारक में है दम’।

सफलता मेरी नहीं हमारी पूरी टीम की है- असित कुमार मोदी

अपनी इस सफलता को लेकर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के निर्माता असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) कहते हैं-‘’नंबर वन पर आए यह खुशी है। हालांकि नंबर तो ऊपर नीचे होते रहेंगे। खुशी इस बात की है कि 17 बरसों से दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है। फिर यह सफलता मेरी नहीं हमारी पूरी टीम की है। हमारी लेखकों की टीम हमेशा कुछ नया सोचती है। कलाकार उसे अपने दमदार अभिनय से पर्दे पर उतारते हैं। हमारी हमेशा कोशिश यह रहती है कि मनोरंजन के साथ संदेश भी दें, दर्शकों को जागरूक भी करें। जैसे पीछे साइबर क्राइम के एपिसोड रहे। इसे पहले गोगी के माध्यम से ऑन लाइन सट्टेबाज़ी वाले ट्रैक से हमने युवाओं को जागरूक किया। अब भूतनी वाले एपिसोड दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं। आगे भी मनोरंजन के साथ संदेश भी मिलेगा, सीख भी।

 यह भी पढ़ें- Pradeep Sardana 50 Years in Journalism: महामहिम राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खां ने प्रदीप सरदाना और उनकी पत्रकारिता को दिया बड़ा सम्मान, स्वयं उनके घर दिल्ली जाकर दी स्वर्ण जयंती की बधाई

Pradeep Sardana 50 Years in Journalism: प्रख्यात पत्रकार प्रदीप सरदाना के पत्रकारिता में 50 वर्ष होने के भव्य समारोह में आए कई दिग्गज, नितिन गडकरी ने कहा प्रामाणिक पत्रकार प्रदीप सरदाना के लेखन, कर्मठता, ईमानदारी और सिद्दांतों को मेरा सलाम

Related Articles

Back to top button