The Legend of Hanuman Season 4: महाबली हनुमान की महागाथा ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ नए अवतार के साथ लौटी डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर

कृतार्थ सरदाना। महाशक्तिशाली हनुमान जी (Hanuman Ji) को लेकर अब तक बहुत सी फिल्में और सीरियल आ चुके हैं। टीवी पर तो किसी न किसी चैनल पर बजरंगबली पर कोई न कोई सीरियल चलता ही रहता है। दिलचस्प यह है कि हनुमान जी पर बने सभी सीरियल सफल रहे हैं। इसीलिए निर्माता बार-बार हनुमान जी को अपने अपने अंदाज़ में दिखाने के लिए उत्सुक रहते हैं।

इधर अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ का सीजन 4 (The Legend of Hanuman Season 4) दिखाने जा रहा है। हनुमान जी कि इस एनिमेशन सीरीज की शुरुआत 5 जून से शुरू हो गई है और हर हफ्ते इसका नया एपिसोड जारी किया जाएगा।

चौथे सीजन में क्या देखने को मिलेगा

‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ (The Legend of Hanuman Season 4) के नए सीजन में महाबली हनुमान (Mahabali Hanuman) की जो महागाथा दिखाई जाएगी, उसमें हनुमान जी और कुंभकरण के महायुद्द पर फोकस रहेगा। साथ ही हनुमान-इंद्रजीत और हनुमान-अहिरावण युद्द भी इस सीजन का हिस्सा रहेंगे।

सीरीज में हनुमान के चरित्र के लिए दमन सिंह (Daman Singh) ने आवाज़ दी है। जबकि रावण के लिए शरद केलकर (Sharad Kelkar) ने। सीरीज दिखाएगी कि रावण युद्द की गंभीरता देखते हुए जब कुंभकरण को नींद से जगा, युद्द के लिए भेजता है। युद्द क्षेत्र में कुंभकरण भयंकर राक्षसी शक्तियों से तूफान मचा देता है। ऐसे में हनुमान जी उसके मुक़ाबले के लिए पहुँचते हैं। लेकिन वह श्राप के चलते अपनी शक्तियाँ भूल जाते हैं तो उन्हें शक्तियों का स्मरण कराया जाता है।

बस उसके बाद हनुमान एक-एक करके सभी को धूल चटाते जाते हैं। ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ (The Legend of Hanuman) का निर्माण ग्राफिक इंडिया (Graphic India) के शरद देवराजन (Sharad Devarajan) और जीवन जे काँग (Jeevan J. Kang) ने किया है।

एनिमेशन की पुरानी सीमाओं से आगे बढ़ने के लिए जुटे रहते हैं – देवराजन

देवराजन (Sharad Devarajan) कहते हैं-‘’हम हमेशा एनिमेशन की पुरानी सीमाओं से आगे बढ़ने के लिए जुटे रहते हैं। साथ ही कहानी के उस मूल तत्व को भी नया अंदाज़ देते हैं जिसके कारण कहानियाँ अमर बनी हुईं हैं।‘’

रावण को आवाज़ देना शरद केलकर के लिए चुनौती

उधर शरद केलकर (Sharad Kelkar) का कहना है-‘’मुझे एनिमेशन बहुत लुभाते हैं। इससे बतौर कलाकार खुद को निखारने में भी मदद मिलती है। इस सीजन में रावण को आवाज़ देना मेरे लिए चुनौती थी। क्योंकि इस बार रावण ने युद्द में अपने भाई और पुत्र को भी खोया। इसलिए अपनी आवाज़ में रावण के उस दर्द और पीड़ा को भी मुझे दिखाना है।‘’

Related Articles

Back to top button