The Diplomat: युद्द की जगह बातचीत की रणनीति बेहतर, जॉन अब्राहम की नई फिल्म देती है बड़ा संदेश

- प्रदीप सरदाना
वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक
पिछले कुछ समय से प्रतीक्षित फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ (The Diplomat) का ट्रेलर 14 फरवरी को जारी हुआ तो इसे देख सन 2017 की एक सच्ची घटना भी याद हो आई। असल में यह फिल्म उस सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें भारत की एक युवती उज्मा अहमद (Uzma Ahmed) की मलेशिया में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक ताहिर से इंटरनेट के माध्यम से जान पहचान हुई। दोनों मिले तो उज्मा को उसने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।
सुषमा स्वराज ने जेपी सिंह के साथ उज्मा की वापसी की मुहिम छेड़ दी
लेकिन उज्मा जब ताहिर से मिलने पाकिस्तान पहुंची तो पता लगा वह चार बच्चों का पिता था। उसने बंदूक की नौक पर उससे निकाह कर लिया। लेकिन उज्मा वहाँ से भागकर इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग पहुंची। जहां तब के उप उच्चायुक्त जेपी सिंह (JP Singh) ने उसे अपने यहाँ शरण दी। जब तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) को यह सब पता लगा तो उन्होंने जेपी सिंह (JP Singh) के साथ मिलकर उज्मा को भारत वापसी लाने की मुहिम छेड़ दी।
पीएम मोदी, सुषमा स्वराज और जेपी सिंह के प्रयासों से हुई भारत वापसी
सुषमा जी (Sushma Swaraj) ने उज्मा (Uzma Ahmed) को भी कई बार फोन करके धैर्य बँधाया कि तुम भारत की बेटी हो हम तुमको कुछ नहीं होने देंगे और जल्द ही देश वापस बुलाएँगे। जेपी सिंह (JP Singh) की कूटनीति, सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के भरसक प्रयास और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के प्रभाव ने ऐसा असर दिखाया कि पाकिस्तान को उजमा को एक महीने के भीतर ही वापस भारत भेजना पड़ा।
दिल्ली की उज्मा भारत पहुँचकर सबसे पहले सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) से मिलीं। तब उज्मा ने कहा था कि वह अनाथ है लेकिन सुषमा जी (Sushma Swaraj) उनकी माँ की तरह हैं, जिन्होंने उनकी ज़िंदगी बचाई।
सुषमा स्वराज की जयंती पर जारी हुआ ‘द डिप्लोमैट’ फिल्म का ट्रेलर
सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के योगदान को देखते हुए ‘द डिप्लोमैट’ (The Diplomat) का ट्रेलर भी सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की जयंती 14 फरवरी को जारी किया गया।
जेपी सिंह की भूमिका में जॉन अब्राहम, 14 मार्च को आएगी फिल्म
अब यही कहानी 8 साल बाद फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ (Sushma Swaraj) के रूप में 14 मार्च को प्रदर्शित हो रही है। फिल्म में राजनायिक जेपी सिंह (JP Singh) की भूमिका जाने माने अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) ने की है। जबकि सादिया खतीब (Sadia Khateeb) , रेवती, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकार हैं। फिल्म का संगीत ए आर रहमान (AR Rahman) का है। निर्देशक शिवम नायर (Shivam Nayar) हैं।
फिल्म दिखाती है युद्द की जगह बातचीत की रणनीति बेहतर
जबकि ‘द डिप्लोमैट’ (The Diplomat) फिल्म के निर्माण के साथ भूषण कुमार (Bhushan Kumar), विपुल शाह (Vipul Shah) और जॉन अब्राहम (John Abraham) सहित कई लोग जुड़े हैं। जॉन अब्राहम (John Abraham) अपनी भूमिका को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्हें ऐसी भूमिका जँचती भी खूब हैं। जॉन (John Abraham) कहते हैं-‘’फिल्म दर्शाती है कि युद्द कि जगह बातचीत की रणनीति बेहतर है। शब्दों का वज़न हथियारों से ज्यादा होता है। इस फिल्म के माध्यम से मुझे बहुत कुछ नया और अलग सीखने को मिला।‘’
यह भी पढ़ें- Sikandar: फिल्म ‘सिकंदर’ करेगी सलमान खान के मुकद्दर का फैसला