TATA IPL 2024: आईपीएल हुआ शुरू, पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स ने किया अपने नाम
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) शुक्रवार तमिलनाडु के चेन्नई में शुरू हो गई। इस सीजन का शुरुआती मैच पिछली बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया।
धोनी की जगह ऋतुराज बने सीएसके के कप्तान
क्रिकेट के प्रशंसक इस स्पर्धा में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) को एक-दूसरे के विरुद्ध खेलते हुए बेहद उत्साहित दिखें। हालांकि इस वर्ष चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) करेंगे। यह आईपीएल (IPL) शुरू होने से पहले ही सीएसके (CSK) के प्रशंसकों के लिए एक बड़ा झटका रहा।
पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 25 गेंद पर 48 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के गेंदबाज, मुस्तफिजुर रहमान ने 29 रन देकर चार विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
8 गेंद रहते हुए चेन्नई ने बनाए 174 रन
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 8 गेंद बाकी रहते हुए 174 रन का लक्ष्य हासिल किया। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से रचिन रविंद्र ने 15 गेंदों में 37 रन बनाए।
शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे से मोहाली में पंजाब किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होगा और शाम साढ़े सात बजे, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।