TATA IPL 2024 Final KKR Vs SRH: 10 साल बाद कोलकाता नाईट राइडर्स ने फिर जीता आईपीएल खिताब

आईपीएल के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर 10 साल बाद खिताब अपने नाम कर लिया। आईपीएल में कोलकाता की यह तीसरी जीत है। कोलकाता ने पहले गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 113 रन के मामूली स्कोर पर ढेर कर दिया।

आईपीएल के फाइनल में अब तक का सबसे कम स्कोर रहा
यह आईपीएल क्रिकेट के फाइनल में अब तक का सबसे कम स्कोर था। 114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स ने 57 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।

कोलकाता की टीम के लिए वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली, रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने अपनी टीम के लिए 39 रन बनाए। वहीं आंद्रे रसल ने तीन विकेट लिए।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Related Articles

Back to top button