Tata IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज कर दसवीं बार फाइनल में पहुंची, बना डाला नया रिकॉर्ड

दिल्ली, पुनर्वास न्यूज़ डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के पहले प्लेऑफ में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

इसी के साथ महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने दसवीं बार फाइनल में जगह बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

सीएसके ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल खिताब अपने नाम किया।

अब गुजरात टाइटंस को 26 मई को फ़ाइनल में जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा। लेकिन उससे पहले आज बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।

यह मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम शुक्रवार 26 मई को अहमदाबाद में नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में दूसरे क्‍वालीफायर में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। इसमें हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ फ़ाइनल खेलेगी।

Related Articles

Back to top button